Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 08, 2025, 12:49 PM (IST)
CMF Phone 2 Pro को 6.7 इंच के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 480 और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास लगाया है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। वहीं, यह फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटो क्लिक करने के लिए सीएमएएफ फोन 2 प्रो में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 20एक्स जूम दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फंक्शन मिलते हैं।
CMF Phone 2 Pro में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस डिवाइस में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी डायमेंशन 164x 78x 7.8mm और वजन 185 ग्राम है।
सीएमएफ का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस डिवाइस का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये में मिल रहा है।
इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत में 6000 रुपये तक की छूट शामिल है। इसके अतिरिक्त HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 833 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।