Published By: Mona Dixit| Published: Mar 07, 2023, 03:21 PM (IST)
फोन में 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 13MP मेन कैमरे के साथ आता है। इसमें MediaTek G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत 8,199 रुपये है।
इस फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले और 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर 10 प्रतिशत की छूट है। यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड पर है।
स्मार्टफोन में 6.14 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस 12.2MP डुअल रियर कैमरा और 4410mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें Google Tensor चिप, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू है। सेल ऑफर के तहत ICICI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।
108MP कैमरा वाले ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 4800mAh की बैटरी दी गई है। फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इस पर भी 10 प्रतिशत की छूट है।
Flipkart Big Saving Days शुरू होने से पहले इन फोन्स पर ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट से अभी स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही पेटीए वॉलेट पर 100 रुपये का इस्टेंट कैशबैक है।