
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 06, 2023, 02:42 PM (IST)
Samsung Galaxy F54 5G फोन में 6.7-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है।
Samsung Galaxy F54 5G फोन में Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F54 5G फोन में फोटोग्राफी के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F54 5G फोन में 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 20 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए हैं।
Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये है। फोन में Stardust Silver और Meteor Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन के लिए प्री-बुकिंग कंपनी की साइट और Flipkart पर 6 जून यानी आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।