comscore

क्या YouTube से हो जाएगी इंसानों की छुट्टी? कर्मचारियों को मिला खुद नौकरी छोड़ने का ऑफर, शुरू हुआ ‘AI युग’

क्या YouTube से इंसानों की छुट्टी होने वाली है? कंपनी अब अपने हर काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल कर रही है। कंपनी के CEO नील मोहन ने कुछ कर्मचारियों को खुद से नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है। यह कदम YouTube के 'AI युग' की शुरुआत और बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 11:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube अपने इतिहास के सबसे बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने हर काम के केंद्र में लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी दिशा में कंपनी के CEO नील मोहन ने अमेरिका में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को ‘Voluntary Exit Package’ यानी खुद से कंपनी छोड़ने का ऑफर दिया है। यह कदम YouTube के प्रोडक्ट डिवीजन के बड़े पुनर्गठन (restructuring) का हिस्सा है, जो लगभग 10 साल बाद किया जा रहा है। नील मोहन ने अपने स्टाफ को भेजे एक नोट में लिखा कि कंपनी अब अपनी टीमों को नए AI लक्ष्यों के अनुरूप ढालना चाहती है ताकि भविष्य में YouTube और अधिक स्मार्ट, व्यक्तिगत और प्रभावी बन सके।

क्यों किया जा रहा है YouTube के प्रोडक्ट डिवीजन का बड़ा बदलाव?

नील मोहन ने बताया कि YouTube का नया ढांचा तीन हिस्सों में बंटेगा, Viewer Products, Creator & Community Products और Subscription Products, अब ये तीनों टीम सीधे CEO को रिपोर्ट करेंगी ताकि फैसले तेजी से लिए जा सकें और निवेश को सही दिशा में लगाया जा सके। Viewer Products टीम (जिसका नेतृत्व Johanna Voolich करेंगी) YouTube ऐप, सर्च, डिस्कवरी, YouTube Kids, और Trust & Safety जैसे फीचर्स संभालेगी। वहीं Subscription टीम (Christian Oestlien के नेतृत्व में) YouTube Music, Premium, TV और Podcasts जैसे प्रोडक्ट्स पर ध्यान देगी। तीसरा डिवीजन, Creator & Community Products, क्रिएटर्स और AI-आधारित टूल्स को बढ़ावा देगा।

कर्मचारियों के लिए क्या है यह ‘Voluntary Exit Package’?

इस बदलाव के साथ YouTube ने अपने कुछ अमेरिकी कर्मचारियों को ‘Voluntary Exit Program’ की पेशकश की है। इसका मतलब यह है कि किसी को जबरन नौकरी से नहीं हटाया जाएगा लेकिन जो कर्मचारी चाहें, वे पैकेज लेकर कंपनी छोड़ सकते हैं। इसमें उन्हें एक तय मुआवजा (severance package) दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारी इस योजना के योग्य हैं। नील मोहन का कहना है कि यह कदम भविष्य के AI-केंद्रित माहौल के लिए तैयार करेगा।

क्या पूरी टेक दुनिया AI युग की ओर बढ़ रही है?

YouTube का यह कदम अकेला नहीं है। Google, Amazon, Meta और Microsoft जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी अपने बिजनेस को AI की दिशा में ढाल रही हैं। उदाहरण के लिए, Amazon ने हाल ही में 14,000 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की है ताकि AI आधारित कामों पर अधिक फोकस किया जा सके। नील मोहन ने कहा कि ‘YouTube ने अब तक क्रिएटर्स और पार्टनर्स को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का भुगतान किया है और अब AI इस प्लेटफॉर्म के हर हिस्से को बदलने की क्षमता रखता है।’ उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि YouTube के लिए ‘AI-first era’ की शुरुआत है, यह नया स्ट्रक्चर 5 नवंबर से लागू हो जाएगा।