
Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय लैपटॉप मार्केट के लिए बेहद खास रहा। Dell XPS 13, Apple MacBook Pro और Lenovo ThinkPad T14s जैसे लैपटॉप्स को उतारा गया, जिनमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि इन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया। हम आपको आज इस साल लॉन्च हुए टॉप-5 लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Dell XPS 13 में हाई परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon X1 Plus प्रोसेसर दिया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.4GHz है। इसमें Hexagon NPU है। लैपटॉप में 64GB LPDDR5X RAM और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर व्यूइंग के लिए लैपटॉप में 13.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस लैपटॉप की कीमत 1,39,990 रुपये से शुरू होती है।
Asus ZenBook Duo में डुअल OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1,900×1,200 पिक्सल है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass लगाया गया है। इसमें Intel Core Ultra 9 सीपीयू और 32GB रैम दी गई है। इसमें 2TB एसएसडी स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट और ऑडियो जैक दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 1,59,990 रुपये है।
एप्पल मैकबुक प्रो दो स्क्रीन साइज 14 और 16 इंच के साथ आता है। इसमें Liquid Retina XDR डिस्प्ले लगा है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें पावरफुल M4 चिप मिलती है, जो एम3 के मुकाबले 3 गुना तेज है। इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज में 24 घंटे चलती है। इसकी शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये है।
HP EliteBook Ultra विंडोज 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में Snapdragon X Elite चिपसेट दी गई है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.4 GHz है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है। बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में डुअल स्टीरियो स्पीकर और 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें 5MP का IR कैमरा लगा है। इस लैपटॉप की कीमत 1,69,934 रुपये है।
Lenovo ThinkPad T14s में 14 इंच का आईपीएस टच डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen AI 7 PRO 360 प्रोसेसर, AMD Radeon 880M GPU, 1TB स्टोरेज और 64GB LPDDR5X रैम दी गई है। इसमें डॉल्बी एटमॉस वाले स्पीकर लगे हैं। इसकी बैटरी 58Wh की है, जो 8-9 घंटे चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 1,37,270 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language