comscore

WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इंटरनेशनल नंबर से आ रही कॉल तो सकती है खतरे की घंटी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले कुछ समय WhatsApp पर स्कैम कॉल्स आ रही हैं। खास बात यह है कि यह स्पैम कॉल उन्हें ऐसे-वैसे नंबर्स से नहीं बल्कि इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही हैं।

Published By: Manisha | Published: May 04, 2023, 06:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अब स्कैमर्स WhatsApp कॉल के जरिए लोगों बना रहे निशाना
  • इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल कर रहे स्कैमर्स
  • लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए की शिकायत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्कैम कॉल भारत में पिछले कुछ सालों में एक गंभीर समस्या बन गई है। इस समस्या पर अब आम जनता के साथ-साथ टेलीकॉम कंपनियों ने भी गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है। आम यूजर्स जहां DND लगाकर अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं, उसी तरह टेलीकॉम कंपनियां नया AI फिल्टर लेकर आई है। AI फिल्टर की मदद से कंपनियां उन नंबर की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स आती हैं। इसी बीच स्कैमर्स ने यूजर्स को निशाना बनाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब स्कैमर्स नॉर्मल कॉल की जगह लोगों को WhatsApp कॉल करके अपना निशाना बना रहे हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले कुछ समय WhatsApp पर स्कैम कॉल्स आ रही हैं। खास बात यह है कि यह स्पैम कॉल उन्हें ऐसे-वैसे नंबर्स से नहीं बल्कि इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

  news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

 


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया है कि उन्हें +84 (code for Vietnam), +62 (country code for Indonesia) और +223 (code for Mali) नंबर्स से इंटरनेशनल कॉल्स आ रही हैं। इनमें ज्यादातर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के नंबर शामिल हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह कॉल्स उन देशों से आ रही है या फिर स्कैमर्स इन फेक नंबर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के इंटरनेशनल नंबर आसानी से खरीदें जाते हैं।

What is WhatsApp International Call Scam?

ट्विटर के जरिए एक यूजर ने जानकारी दी है कि उन्हें कुछ समय पहले इसी तरह के इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी। फोन रिसीव करने पर पता चला कि उन्हें वियतनाम से वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के लिए कॉल आया है। HR ने उन्हें Youtube पर वीडियो लाइक करके पैसे कमाने का ऑफर दिया, जिसमें उन्हें हर लाइक पर उन्हें 50 रुपये दिए जा रहे थे। वीडियो लाइक करके वह हर दिन 10,000 रुपये तक की कमाई करने का झांसा दिया गया।