
स्कैम कॉल भारत में पिछले कुछ सालों में एक गंभीर समस्या बन गई है। इस समस्या पर अब आम जनता के साथ-साथ टेलीकॉम कंपनियों ने भी गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है। आम यूजर्स जहां DND लगाकर अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं, उसी तरह टेलीकॉम कंपनियां नया AI फिल्टर लेकर आई है। AI फिल्टर की मदद से कंपनियां उन नंबर की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स आती हैं। इसी बीच स्कैमर्स ने यूजर्स को निशाना बनाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब स्कैमर्स नॉर्मल कॉल की जगह लोगों को WhatsApp कॉल करके अपना निशाना बना रहे हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले कुछ समय WhatsApp पर स्कैम कॉल्स आ रही हैं। खास बात यह है कि यह स्पैम कॉल उन्हें ऐसे-वैसे नंबर्स से नहीं बल्कि इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही हैं।
@WhatsApp I’m receiving spam calls. Please take stringent action. Atleast alert suspected #spam pic.twitter.com/BgxaJ2WKfd
— I Bichewar (@IBichewar) April 11, 2023
@Cyberdost @TRAI these are two missed calls which I got on WhatsApp. Look like scammers.. 35minutes ago is today on 11th April. I blocked them and reported as spam on WhatsApp. Why are we seeing so many missed calls from these criminals. @BlrCityPolice pic.twitter.com/znQ1PL9HHa
— Kuchkaamkaro (@Dheren14873751) April 11, 2023
Getting lots of Whatsapp audio spam calls recently. Anybody else facing the same problem?
+84 38 341 6618 is the recent one.
— Pradeep 🇮🇳 (@nameisvp) April 10, 2023
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया है कि उन्हें +84 (code for Vietnam), +62 (country code for Indonesia) और +223 (code for Mali) नंबर्स से इंटरनेशनल कॉल्स आ रही हैं। इनमें ज्यादातर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के नंबर शामिल हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह कॉल्स उन देशों से आ रही है या फिर स्कैमर्स इन फेक नंबर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के इंटरनेशनल नंबर आसानी से खरीदें जाते हैं।
ट्विटर के जरिए एक यूजर ने जानकारी दी है कि उन्हें कुछ समय पहले इसी तरह के इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी। फोन रिसीव करने पर पता चला कि उन्हें वियतनाम से वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के लिए कॉल आया है। HR ने उन्हें Youtube पर वीडियो लाइक करके पैसे कमाने का ऑफर दिया, जिसमें उन्हें हर लाइक पर उन्हें 50 रुपये दिए जा रहे थे। वीडियो लाइक करके वह हर दिन 10,000 रुपये तक की कमाई करने का झांसा दिया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language