
WhatsApp UPI: नए साल की शुरुआत से 1 दिन पहले NPCI (National Payments Corporation of India) ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को न्यू ईयर गिफ्ट दे दिया है। एनपीसीआी ने व्हाट्सऐप पर UPI के लिए लगी यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा दिया है। इस लिमिट के हटने के बाद से व्हाट्सऐप अब पूरे भारत में अपने यूजर बेस को अपनी यूपीआई सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।
NPCI ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए इस नए अपडेट की जानकारी दी। अपने पोस्ट में एनपीसीआई ने लिखा कि WhatsApp Pay (TPAP) के लिए यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। व्हाट्सऐप अब पूरे भारत में अपने यूजर बेस तक अपनी यूपीआई सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा। इसका मतलब अब यह है कि जो भी यूजर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, वे सभी अब WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं।
NPCI has removed the UPI user onboarding limit for WhatsApp Pay (TPAP), with immediate effect. With this development, WhatsApp Pay can now extend UPI services to its entire user base in India.
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में जल्द आने वाला है मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचरयहां भी पढ़ेंFor more information, visit https://t.co/Qg6nrFlTcc
— NPCI (@NPCI_NPCI) December 31, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले NPCI ने व्हाट्सऐप पर यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट लगाई हुई थी। इस लिमिट के तहत व्हाट्सऐप फेज मैनर में ही अपनी यूपीआई यूजर बेस को बढ़ा सकता था। पहले इस सर्विस को बहुत ही कम यूजर बेस के लिए लॉन्च किया गया था। हालांकि, साल 2022 में व्हाट्सऐप पे का यूजर बेस बढ़ाकर 100 मिलियन किया गया था। वहीं, अब NPCI ने व्हाट्सऐप को नए साल का तोहफा देते हुए इस लिमिट को पूरी तरह से हटा दिया है।
1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद टेक्स्ट सेक्शन में जाकर आपको अटैचमेंट वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।
3. यहां आपको व्हाट्सऐप की कई सुविधाएं देखने को मिलेंगे।
4. यहां से आप Payment ऑप्शन को चुनकर अपने दोस्तों व परिवारवालों को पेमेंट कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language