
WhatsApp एक नया AI-पावर्ड फीचर ‘Quick Recap’ लेकर आ रहा है, जो Android यूजर्स के लिए खास तैयार किया जा रहा है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो कई ग्रुप्स और पर्सनल चैट्स से जुड़े हैं और जिनके पास बहुत सारे unread मैसेज्स जमा हो जाते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर एक साथ 5 चैट्स को सिलेक्ट कर पाएंगे और हर चैट का एक डिटेल्ड समरी (summary) उन्हें मिल जाएगा। इससे बार-बार हर चैट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय की बचत होगी।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर WhatsApp के Android वर्जन 2.25.21.12 के बीटा ऐप में देखा गया है। हालांकि अभी इसे केवल डेवलपमेंट स्टेज में बताया गया है और यह Google Play Beta प्रोग्राम में शामिल टेस्टर्स को भी उपलब्ध नहीं है। फीचर को WhatsApp के तीन-डॉट वाले मेन्यू में शामिल किया जाएगा, जहां यह “Select All” और “Lock Chats” ऑप्शन के बीच नजर आएगा।
इस Quick Recap फीचर की खास बात यह है कि यह Meta की Trusted Execution Environment (TEE) टेक्नोलॉजी पर आधारित ‘Private Processing’ सिस्टम का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि जब तक यह फीचर किसी मैसेज की समरी तैयार करेगा, तब तक न WhatsApp और न ही कोई थर्ड पार्टी उस डेटा को एक्सेस कर पाएगी। हालांकि जहां Advanced Chat Privacy ऑन होगा, वहां इस फीचर का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल होगा और डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा। यूजर चाहें तो WhatsApp की सेटिंग में जाकर इसे मैन्युअली ऑन कर सकते हैं। फिलहाल, इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले अपडेट्स में यह शामिल किया जा सकता है। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए यूजफुल होगा जो बिजी शेड्यूल के चलते सभी मैसेज पढ़ नहीं पाते और एक झलक में ही जरूरी जानकारी जानना चाहते हैं। अगर आप भी WhatsApp पर ढेर सारे unread मैसेज्स से परेशान रहते हैं, तो Quick Recap आपके लिए एक मजेदार फीचर हो सकता है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language