
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 20, 2023, 01:01 PM (IST)
Vivo X Flip और Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद आज लॉन्च होने वाले हैं। Vivo के फोल्डेबल फोन लॉन्च से पहले एक नए स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी भी सामने आ गई है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी आज के लॉन्च इवेंट में इन दो फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ Vivo Y78+ स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन होने वाला है। हाल ही में यह फोन कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी स्पॉट किया गया था। और पढें: Vivo Y78+ 5G फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
आज 20 अप्रैल को Vivo X Flip और Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम चीनी समय के अनुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 4:30 बजे) शुरू होगी। Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी एक और फोन लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Vivo Y78+ होगा। और पढें: Vivo Y78+ 5G जल्द होगा लॉन्च, NCC पर हुआ लिस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मॉडल नंबर V2271A के साथ हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। इसके अलावा, यह गीकबेंच और NCC साइट पर भी लिस्ट हो चुका है। इन सभी लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। और पढें: Vivo Y78 5G स्मार्टफोन Google play Console पर हुआ लिस्ट, लीक हुए खास फीचर्स
वीवो वाई78 प्लस फोन की कुछ तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जिससे संकेत मिले थे कि यह फोन कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ दस्तक देगा। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा, वहीं बैक में आयतकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकत है। कैमरा सेंसर्स सर्कुलर रिंग में दिए जाएंगे। साथ ही फोन में 3 कलर ऑप्शन आ सकते हैं, जिसमें ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट यैलो शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि फोन की कीमत CNY 1000 (लगभग 11,911 रुपये) होगी।
फीचर्स की बात करें, तो 3C सर्टिफिकेशन से जानकारी मिली थी कि इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। गीकबेंच सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिल सकती है। यह फोन Android 13 पर काम करेगा। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 670 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1967 प्वाइंट्स है।