Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 18, 2025, 02:53 PM (IST)
Vivo V50 स्मार्टफोन के बाद से ही सीरीज के अन्य स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। Vivo V50e इस सीरीज का अगला किफायती फोन हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स और कुछ फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो वीवो वी50ई स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5600mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। और पढें: Vivo V50e 5G को सिर्फ 950 रुपये महीने पर यहां करें बुक, क्लासी स्टाइल के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से Vivo V50e का रेंडर शेयर किया गया है। फोन के डिजाइन की बात करें, तो फोन का डिजाइन Vivo S20 जैसा है, जिसे कंपनी ने पिछले साल नंवबर से लॉन्च किया था। फैन के बैक पर मैट फिनिश डिजाइन देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन की कीमत 25000 रुपये से 30,000 रुपये के बीत हो सकती है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V50e 5G पर हजारों की छूट, 1309 देकर लाएं घर
लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo V50e स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5600mAh की हो सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में Sapphire Blue और Pearl White कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। यह फोन अगले महीने अप्रैल में दस्तक दे सकता है।