Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 17, 2023, 09:56 AM (IST)
सांकेतिक फोटो। (samsung.com)
Samsung अपने एक फ्लैगशिप टैबलेट पर काम कर रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S9 Ultra होगा। यह टैबलेट पावरफुल, ड्यूरेबल और वर्सेटाइल होगा। इस पावरबैक टैबलेट को स्लीक डिजाइन में पेश किया जाएगा और इसमें हाई रेजोल्यूशन का डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस टैबलेट में क्वालकॉम के लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 2 और 10880mAh की बैटरी दी जा सकती है। गिज्मोचाइना ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के हवाले से दी है। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy Tab S9 Ultra में ऐप्पल के आईपैड को टक्कर देने के लिए कई बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं। कोरियाई कंपनी के इस टैबलेट में स्टोरेज के कुछ ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। साथ ही स्क्रीन साइज के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी यह एक बेहतर प्रोडक्ट साबित हो सकता है। इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के अलावा डॉल्बी एटमोस साउंड भी मिलेगा। और पढें: Samsung Tab S9 Series में मिलेंगे तीन मॉडल्स, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग डेट
Breaking!!
Galaxy Tab S9 Ultra
SnapDragon 8 Gen2+,
10880mAh— Revegnus (@Tech_Reve) March 16, 2023
सैमसंग के इस प्रोडक्ट को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी, जिसमें दावा किया था कि यह प्रोडक्ट वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस होगा। इसकी वजह से इसका बेहतर यूज भी हो सकेगा। अगर इस्तेमाल के दौरान कुछ पानी या बूंदें इस प्रोडक्ट पर गिरती हैं, तो उससे भी यह सुरक्षित रहेगा।
सैमसंग Snapdragon 8+ Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल करेगा, जो प्लस बैज के साथ आता है। यह प्रोसेसर पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ा बेहतर है। इसके साथ कंपनी S Pen का सपोर्ट भी दे सकती है, जो स्क्रीन पर लिखने के अलावा स्केचिंग या ड्राइंग का फीचर देती है। बताते चलें कि स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग की टैबलेट के बाजार में बेहतर पकड़ है और कंपनी हर साल अपने कुछ टैबलेट को लॉन्च करती है। इसके अलावा कंपनी पोगो कीबोर्ड जैसा सपोर्ट भी उपलब्ध कराती है। सैमसंग के बजट सेगमेंट में भी टैबलेट मौजूद हैं, जो लावा और लेनोवो जैसे ब्रांड के टैबलेट को टक्कर देने का काम करते हैं।