Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2023, 10:09 AM (IST)
Image: Samsung
Samsung एक फरवरी को होने वाले अपने Unpacked Event में Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ-साथ कंपनी Samsung Galaxy Book 3 series भी लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी स्मार्टफोन सीरीज के अलावा इवेंट में लैपटॉप सीरीज से भी पर्दा उठाएगी। लॉन्चिंग से पहले सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं… और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
Mysmartprice की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Tipster Ishan Agarwal ने दावा किया है कि 1 फरवरी को होने वाले सैमसंग के इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S23 Series के साथ Galaxy Book 3 series भी लॉन्च करेगी। टिप्स्टर का कहना है कि इस सीरीज में कंपनी पांच मॉडल पेश करेगी। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
टिप्स्टर के मुताबिक, सीरीज में Samsung Galaxy Book 3, Book 3 360, Book 3 Pro, Book 3 Pro 360 और Book 3 Ultra आएंगे। इतना ही नहीं, इस सीरीज के साथ कंपनी Galaxy Book 2 Go series notebooks भी पेश करेगी।
रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy Book 3 और Book 3 360 में 15 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Galaxy Book 3 Pro को कंपनी 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में आएगा। कंपनी Galaxy Book 3 Pro और Book 3 Ultra को केवल एक 16 इंच स्क्रीन साइज में लाएगी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Galaxy Book 3 Pro 360 में 2880 x 1800 पिक्सल रेजलूशन वाला 16 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप दो प्रोसेसेर ऑप्शन Intel Evo 13th Gen i5-1340P और i7-1360 में लाया जाएगा। इसमें 16GB तक LPDDR5 RAM और 1TB तक NVMe SSD PCIE Gen 4 स्टोरेज मिलेगा।
Samsung Galaxy Book 3 Pro 360 में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा। लैपटॉप Dolby Atmos ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसमें Windows 11 Home edition प्रीलोडेड मिलेगा। डिवाइस 76WHr बैटरी के साथ आता है। अपकमिंग नोटबुक 13mm मोटा होगा। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
इसके साथ कंपनी S Pen भी देगा। अभी इतनी ही जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि कंपनी आगे वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।