
Reliance AGM 2024: रिलायंस इंडस्ट्री की 47वीं Annual General Meeting आज 29 अगस्त 2024 को आयोजित की गई। इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने की। इस दौरान उन्होंने जियो टेक्नोलॉजी व AI से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। इन्हीं में से एक Jio AI-Cloud Welcome ऑफर भी है, जिसका ऐलान सालाना मीटिंग के दौरान किया गया है। आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Reliance AGM 2024 के दौरान कंपनी ने JioAI-Cloud Welcome ऑफर का ऐलान कर दिया है। ऑफर की बात करें, तो इस ऑफर के तहत कंपनी अपने जियो ग्राहकों को 100GB क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री देगी। कंपनी का दावा है कि Jio AI-Cloud में यूजर्स अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स जैसे सभी डिजिटल कॉन्टेंट व डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करके रख सकेंगे।
47th Annual General Meeting (Post-IPO) of Reliance Industries Limited https://t.co/6VnNUSSvM3
Reliance AGM में हुई ये बड़ी घोषणाएं, देखें लिस्टयहां भी पढ़ें— Reliance Jio (@reliancejio) August 29, 2024
Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह ऑफर दीवाली के बाद शुरू किया जाएगा। शुरुआती रूप में कंपनी यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री प्रोवाइड करेगी। हालांकि, माना जा रहा है कि बाद में इसके लिए कीमतों का ऐलान किया जा सकता है।
सिर्फ Jio AI Cloud सर्विस ही नहीं बल्कि AGM के दौरान कंपनी ने कई अन्य बड़े ऐलान किए हैं। इसमें जियो AI शामिल है। आपको जियो में कई एआई सपोर्ट दिए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने Jio TV OS को भी अनाउंस कर दिया है। यह ओएस कंपनी ने सेट-टॉप बॉक्स में पेश किया है। साथ ही कंपनी ने Jio App Store का भी ऐलान किया है। साथ ही Jio Call AI का भी ऐलान किया गया है, जो कि जियो कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा। इन कॉल में ट्रांसक्राइब का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इस दौरान Disney+ Hotstar के साथ पार्टनर्शिप का भी ऐलान किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language