Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2025, 04:50 PM (IST)
Realme Neo 8 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को 8000mAh बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह फोन Realme Neo 7 का अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यहां जानें नए फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme GT 7 की कीमत 3000 रुपये गिरी, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Realme Neo 8 फोन से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक, Realme Neo 8 फोन 6.78 इंच का LTPS फ्लेट डिस्प्ले दिया जाने वाला है। इस फोन में 1.5K रेजलूशन मिलेग। वहीं, डिस्प्ले में सिक्योरिटी के लिए 3D ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। और पढें: Realme C85 जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी!
लीक के मुताबिक, फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। इन सब के अलावा, इस फोन की USP इसकी बैटरी होने वाली है। यह फोन 5000mAh नहीं… 6000mAh नहीं बल्कि 8000mAh बैटरी के साथ आने वाला है। यह silicon-carbon बैटरी होगी।
फोन की लीक कीमत की बात करें, तो Realme Neo 8 को कंपनी CNY 2,099 (लगभग 26,000 रुपये) की कीमत में पेश कर सकती है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 16GB RAM + 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (लगभग 41,000 रुपये) हो सकती है।
जैसे कि हमने बताया Realme Neo 8 फोन Realme Neo 7 का अपग्रेड वर्जन होने वाला है। Realme Neo 7 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की है।