Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 22, 2023, 02:25 PM (IST)
6G in India: भारत में 5G सर्विस को लॉन्च हुए अभी 6 महीने हुए हैं और 6G की तैयारी शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी ने इस नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के लिए टेस्ट बेड लॉन्च किया है। अक्टूबर 2022 में 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां Ji0 और Airtel ने 400 से ज्यादा शहरों में 5G सेवा शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 6G को लेकर विजन डॉक्यूमेंट शेयर किया है और इसकी टेस्टिंग के लिए 6G टेस्ट बेड को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने इंटरनेशन टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के लिए इनोवेशन सेंटर और एरिया ऑफिस का भी उद्घाटन किया है। और पढें: लाल किले की प्राचीर से बोले PM Modi- 6G मिशन पर तैयारी शुरू
Speaking at inauguration of ITU Area Office & Innovation Centre in Delhi. Initiatives like 6G Test Bed & ‘Call Before You Dig’ app are also being launched. https://t.co/z6hRdeTPbB
और पढें: India Mobile Congress 2023 का आगाज, PM मोदी ने 6G पर कही बड़ी बात
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2023
इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (ITU) के लिए रिसर्च और इनोवेशन सेंटर लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 5G सेवा शुरू होने के महज 6 महीने के बाद ही हम 6G पर बात कर रहे हैं, यह भारत के दृढ़ आत्मविश्वास को दर्शाता है। 6G विजन डॉक्यूमेंट को लॉन्चिंग पर बोलते हुए पीएम मोदी ने बताया कि भारत में सबसे तेजी से 5G रोल आउट हो रहा है। केवल 120 दिनों में ही 125 शहरों में और 6 महीनों के अंदर 350 शहरों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है।
पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट को आने वाले कुछ सालों में 6G सर्विस शुरू किए जाने का आधार बताया है। इस विजन डॉक्यूमेंट के अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी ने 6G टेस्ट बेड को भी लॉन्च किया है। पीएम ने कहा कि यह टेस्ट बेड भारत के डिजिटल इंडिया (Digital India) मिशन को और ताकत देगा। भारत में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी न केवल मौजूदा डिजिटल टेक्नोलॉजी को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि यह देश के हर कोने में पहुंच गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले जहां भारत में केवल 6 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स थे, जो अब 80 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, इंटरनेट यूजर्स की संख्यां भी 25 करोड़ से 85 करोड़ से ज्यादा हो गई है। भारत के डिजिटल मिशन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने देश में 25 लाख किलोमीटर रूट ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया है। 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए लोगों को डिजिटल सर्विस प्रदान किया जा रहा है।