Published By: Mona Dixit | Published: Jun 30, 2023, 12:57 PM (IST)
Microsoft ने यूजर्स के शॉपिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए अपने सर्च इंजन Bing में AI Magic और Edge के लिए AI Chatbot की घोषणा की है। कंपनी ने कई AI टूल अनाउंस किए हैं, जो ऑटोमैटिक शॉपिंग गाइड तैयार करने के लिए AI का यूज करेंगे। इन टूल्स की मदद से लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने में काफी मदद मिलेगी। Bing और Edge के लिए आए Microsoft के नए Artificial Intelligence (AI) बेस्ड शॉपिंग टूल्स यूजर्स को शॉपिंग करने और सेव करने में काफी मदद करेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
Microsoft ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि नए टूल्स के जरिए यूजर्स AI का यूज करके डिस्कवर, रिसर्च और खरीदारी को आसान बनाएगा। इससे आपको सारी जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी। Buying Guide यूजर्स को बताती है कि प्रत्येक कैटेगरी में क्या देखना है, प्रोडक्ट सजेशन देता है और एक स्मार्ट कम्पेयर टेबल में एक-दूसरे के बगल में कई एक जैसे आइटम स्पेसिफिकेशन को दिखाता है ताकि यूजर्स बिना इधर-उधर क्लिक किए तुरंत ऑप्शन की तुलना कर सकें। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
Bing में यह टूल अब अमेरिका में उपलब्ध है और समय के साथ अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। Edge में खरीदारी गाइड ग्लोबल लेवल पर रोल आउट होना शुरू हो गया है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
Review Summaries टूल सुझाव देता है कि किसी प्रोडक्ट की खरीदारी करते समय किन बातों पर विचार करना चाहिए। एक बार जब यूजर्स को अपनी पसंद का कोई स्पेसिफिक प्रोडक्ट मिल जाता है तो वे Edge में बिंग चैट से संक्षेप में बताने के लिए कह सकते हैं कि लोग इसके बारे में ऑनलाइन क्या कह रहे हैं। यह टूल ग्लोबल लेवल पर रोल आउट होना शुरू हो गया है।
कंपनी का कहना है कि Our Price Match फीचर आपकी खरीदारी के बाद भी आपके लिए काम करता रहता है। आइटम की कीमत को देखता है और कीमत कम होने पर आपको बताता है।
Price Comparison और Price History ब्राउजर फीचर में इन बिल्ट है। यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि यूजर्स सही लोकेशन और समय पर खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा, Edge यूजर्स को बिंग चैट से सीधे ऑनलाइन खरीदारी करते समय ऑटोमैटिक कूपन और कैशबैक देने में मदद करता है।
इसके अलावा, ‘पैकेज ट्रैकिंग’ फीचर Edge साइडबार से खरीदारी पर नजर रखता है। यूजर्स को शिपिंग कॉन्फ्रेशन और ट्रैकिंग नंबर के लिए अपने इनबॉक्स में जाने की जरूरत नहीं है। प्राइस मैच जल्द ही अमेरिका में शुरू किया जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि प्राइज हिस्ट्री, प्राइज कम्प्रेसन, कूपन, कैशबैक और पैकेज ट्रैकिंग पहले से ही सिलेक्ट बाजारों में उपलब्ध हैं।