Meta Ray-Ban Display Leak: ऐसा क्या होगा खास, क्या फोन की जरूरत होगी खत्म?

टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब चश्मे ही स्मार्टफोन की जगह लेने वाले हैं। मेटा का नया Ray-Ban Display सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि भविष्य की झलक है। अब न मैसेज टाइप करने की जरूरत होगी, न फोन निकालने की बस उंगलियां हिलाइए और सबकुछ चश्मे से ही कंट्रोल कीजिए।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 16, 2025, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मेटा कंपनी लंबे समय से अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रही थी और अब आखिरकार इसका इंतजार खत्म होता नजररहा हैMeta Connect 2025 इवेंट जो कल (बुधवार) से शुरू हो रहा है, उससे ठीक पहले कंपनी से एक बड़ी गलती हो गई हैदरअसल मेटा ने गलती से एक टीजर वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया, लेकिन तब तक मीडिया पोर्टल UploadVR ने इस वीडियो की जानकारी शेयर कर दीइस लीक से पुष्टि हुई है कि आने वाले स्मार्ट ग्लासेस का नाम Meta Ray-Ban Display होगा और इसमें बिल्ट-इन स्क्रीन यानी डिस्प्ले मौजूद होगीइस वजह से यह मौजूदा Ray-Ban Meta Glasses से कहीं ज्यादा एडवांस माने जा रहे हैं

डिजाइन और डिस्प्ले में क्या है खास?

लीक हुए वीडियो में दिखाया गया कि नए मेटा स्मार्ट ग्लासेस का डिजाइन लगभग पहले जैसे ही हैइसमें काले रंग का फ्रेम और साफ लेंस मौजूद हैं, जो क्लासिक Ray-Ban Wayfarer स्टाइल की याद दिलाते हैंलेकिन सबसे खास बदलाव दाईं ओर के लेंस के निचले हिस्से में दिखने वाला हेड्स-अप डिस्प्ले हैयह डिस्प्ले यूजर्स को Map, दोस्तों से चैट और उनके आसपास की चीजों की जानकारी दिखा सकेगायानी ये ग्लासेस केवल स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि बेहद स्मार्ट भी होंगे

सिर्फ उंगलियां से ही होगा सारा काम

इस स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने एक और नया डिवाइस तैयार किया हैsEMG Wristband‘, इसे कलाई पर पहना जाएगा और यह आपकी मांसपेशियों की हलचल को पहचानकर स्मार्ट ग्लासेस को कमांड देगामेटा ने पहले ही इस टेक्नोलॉजी को नॉन-इनवेसिव ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरफेस बताया थावीडियो में यह भी दिखाया गया कि एक यूजर सिर्फ उंगलियां हिलाकर मैसेज का रिप्लाई कर रहा हैयानी भविष्य में बिना फोन निकाले, सिर्फ कलाई और उंगलियों की हलचल से कॉल उठाना, मैसेज भेजना और जानकारी देखना संभव हो जाएगा

क्या है Oakley Meta Sphaera?

वीडियो में सिर्फ Meta Ray-Ban Display ही नहीं, बल्कि एक और नए प्रोडक्ट की झलक मिली Oakley Meta Sphaera, यह खासतौर पर एथलीट्स और साइक्लिस्ट्स के लिए बनाया गया हैइसमें बीच में एक कैमरा दिया गया है, जो मेटा की स्मार्ट ग्लासेस सीरीज में पहली बार देखने को मिलेगाजबकि बाकी मॉडल्स जैसे Ray-Ban Meta Glasses और Meta Ray-Ban Display में कैमरा किनारे की तरफ होता हैबाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि 17–18 सितंबर को होने वाले Meta Connect 2025 इवेंट में खुद मार्क जुकरबर्ग इन स्मार्ट ग्लासेस को पेश करेंगेइस लॉन्च के बाद वियरेबल टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है