13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone बैन होने वाला है? Apple ने दी सफाई, चीन की वजह से बढ़ी टेंशन

IPhone यूजर्स के बीच हलचल मच गई है। खबर आई कि अमेरिका में चीन की डिस्प्ले कंपनी BOE पर बैन लग सकता है, जो Apple को स्क्रीन सप्लाई करती है। इससे लोगों को लगा कि iPhone बैन हो सकता है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 17, 2025, 01:02 PM IST | Updated: Jul 17, 2025, 01:13 PM IST

Apple iPhone ban
Apple iPhone ban

हाल ही में अमेरिका में एक ट्रेड विवाद ने iPhones को लेकर लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी हैदरअसल चीन की डिस्प्ले कंपनी BOE पर आरोप है कि उसने Samsung की OLED टेक्नोलॉजी चुराई हैइस केस में अमेरिका की International Trade Commission (ITC) ने BOE के खिलाफ शुरुआती फैसला देते हुए सिफारिश की है कि कंपनी के OLED पैनल्स को अमेरिका में बैन किया जाएBOE वही कंपनी है जो Apple को iPhones के लिए OLED स्क्रीन सप्लाई करती है

Apple का जवाब

इस विवाद के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगर BOE पर बैन लगता है, तो iPhone 15, iPhone 16 और आने वाला iPhone 17 भी प्रभावित हो सकते हैंलेकिन Apple ने साफ कर दिया है कि उसके प्रोडक्ट्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगाApple ने कहाहम इस केस के पक्षकार नहीं हैं और ITC का आदेश किसी भी Apple प्रोडक्ट पर लागू नहीं होताइससे यह साफ है कि यूजर्स को फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है

अभी फाइनल फैसला नहीं आया

फिलहाल ITC का यह फैसला शुरुआती यानी प्री-लिमिनरी स्टेज पर हैअंतिम फैसला इस साल के अंत तक आने की उम्मीद हैअगर ITC BOE पर बैन लगाता है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के पास उस फैसले को मंजूरी देने या खारिज करने के लिए 60 दिनों का समय होगाऐसे में अभी यह तय नहीं है कि बैन लगेगा या नहींतब तक Apple की सप्लाई चेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

Apple क्यों नहीं होगा प्रभावित

खास बात ये है कि Apple BOE के अलावा Samsung और LG से भी डिस्प्ले पैनल लेता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro के लिए जो LTPO OLED पैनल्स BOE से लिए गए हैं, वे केवल चीन में बेचे जाने वाले मॉडल्स के लिए इस्तेमाल होंगे। Apple ने इन पैनल्स को ग्लोबल लेवल पर इस्तेमाल करने के लिए फिट नहीं माना। इसका मतलब यह है कि Apple कोई भी सप्लायर बदलने का निर्णय खुद अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से लेगा, न कि कानूनी विवाद के कारण इस पूरे विवाद का फिलहाल Apple के iPhones पर कोई असर नहीं है। अगर भविष्य में BOE पर बैन लगता भी है, तो Apple के पास बाकी ऑप्शन मौजूद हैंकंपनी ने यूजर्स को आश्वस्त किया है कि iPhones की बिक्री और सप्लाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language