
हाल ही में अमेरिका में एक ट्रेड विवाद ने iPhones को लेकर लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है। दरअसल चीन की डिस्प्ले कंपनी BOE पर आरोप है कि उसने Samsung की OLED टेक्नोलॉजी चुराई है। इस केस में अमेरिका की International Trade Commission (ITC) ने BOE के खिलाफ शुरुआती फैसला देते हुए सिफारिश की है कि कंपनी के OLED पैनल्स को अमेरिका में बैन किया जाए। BOE वही कंपनी है जो Apple को iPhones के लिए OLED स्क्रीन सप्लाई करती है।
इस विवाद के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगर BOE पर बैन लगता है, तो iPhone 15, iPhone 16 और आने वाला iPhone 17 भी प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन Apple ने साफ कर दिया है कि उसके प्रोडक्ट्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। Apple ने कहा “हम इस केस के पक्षकार नहीं हैं और ITC का आदेश किसी भी Apple प्रोडक्ट पर लागू नहीं होता” इससे यह साफ है कि यूजर्स को फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
🚫 Some iPhones are AT RISK of a U.S. sales ban!
A new ITC ruling could force Apple to pull select iPhone models from store shelves. 👀
According to Tom’s Guide’s Josh Render and as reported by ET News, the U.S. ITC ruled that BOE (a Chinese display supplier) misused Samsung’s… pic.twitter.com/ahHCFjeMBI
— Brian MacDuff (@itstheBMAC) July 16, 2025
फिलहाल ITC का यह फैसला शुरुआती यानी प्री-लिमिनरी स्टेज पर है। अंतिम फैसला इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है। अगर ITC BOE पर बैन लगाता है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के पास उस फैसले को मंजूरी देने या खारिज करने के लिए 60 दिनों का समय होगा। ऐसे में अभी यह तय नहीं है कि बैन लगेगा या नहीं। तब तक Apple की सप्लाई चेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
खास बात ये है कि Apple BOE के अलावा Samsung और LG से भी डिस्प्ले पैनल लेता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro के लिए जो LTPO OLED पैनल्स BOE से लिए गए हैं, वे केवल चीन में बेचे जाने वाले मॉडल्स के लिए इस्तेमाल होंगे। Apple ने इन पैनल्स को ग्लोबल लेवल पर इस्तेमाल करने के लिए फिट नहीं माना। इसका मतलब यह है कि Apple कोई भी सप्लायर बदलने का निर्णय खुद अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से लेगा, न कि कानूनी विवाद के कारण। इस पूरे विवाद का फिलहाल Apple के iPhones पर कोई असर नहीं है। अगर भविष्य में BOE पर बैन लगता भी है, तो Apple के पास बाकी ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी ने यूजर्स को आश्वस्त किया है कि iPhones की बिक्री और सप्लाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language