Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2023, 08:03 PM (IST)
Google ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया Auto Archive टूल रोल आउट कर दिया है। काफी लंब समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। यह स्मार्टफोन में कम यूज होने वाले ऐप्स द्नारा लिए गए स्टोरेज को कम करने में मदद करेगा। Auto Archive फीचर के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस में लगभग 60 प्रतिशत तक स्टोरेज बचाने में मदद मिलेगी। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक
गूगल का यह लेटेस्ट ऑटो-आर्काइव टूल यूजर्स को ऐप या डिवाइस से यूजर्स के डेटा को हटाए बिना ऐप के स्टोरेज स्पेस का लगभग 60 प्रतिशत तक ऑटोमैटिक फ्री करने में मदद करेगा। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
Google Play के प्रोडक्ट मैनेजर चांग लियू और लिडिया गेमंड ने कहा है कि यह अनावश्यक अनइंस्टॉल को कम करेगा और यूजर्स को सफलतापूर्वक नए ऐप इंस्टॉल करने में मदद करेगा। ऑटो-आर्काइव यूजर्स के ऐप को पूरी तरह से अनइंस्टॉल नहीं करेगा। वे इसके बिना अपने डिवाइस के स्टोरेज को खाली कर पाएंगे। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
इस फीचर की मदद से जगह बचाने के लिए कम यूज किए जाने वाले ऐप्स को डिवाइस से आंशिक रूप से हटा दिया जाएगा, जबकि ऐप आइकन और यूजर्स का पर्सनल ऐप डेटा डिलीट नहीं होगा। वह ऐप में ही मिलेगा।
जब यूजर्स ऐप का फिर से यूज करना शुरू करना चाहता हैं, तो वे इसे फिर से डाउनलोड करने के लिए बस टैप कर सकते हैं और वह वहीं से शुरू हो जाएगा, जहां उन्होंने छोड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो-आर्काइव केवल उन डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है, जो अपने ऐप को पब्लिश करने के लिए ऐप बंडल का यूज कर रहे हैं।
जब डिवाइस के स्टोरेज से बाहर होने पर यूजर्स एक नया ऐप इंस्टॉल करने की कोशिश करता है। एक पॉप-अप विंडो पर यह दिखाई देता है कि क्या यूजर्स ऑटो-आर्काइव को इनेबल करना चाहते हैं या नहीं।
Google ने कहा है कि ऑटो-आर्काइव यूजर्स के लिए अपने डिवाइस स्टोरेज को मैनेज करने का एक आसान तरीका है और डेवलपर्स के लिए अपने ऐप्स को अनइंस्टॉल होने की संभावना को कम करने का एक शानदार तरीका है।