comscore

Pixel फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आ गया Android 16 का नया धमाकेदार अपडेट

अगर आप Google Pixel फोन यूज करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। गूगल ने जुलाई 2025 में Android 16 पर आधारित नया अपडेट जारी किया है, जिसमें Wi-Fi, Android Auto और बैटरी परफॉर्मेंस जैसे कई सुधार शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या नए बदलाव आपके फोन में आएंगे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 09, 2025, 03:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत

गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जुलाई 2025 का नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है, जो अब Android 16 पर आधारित हैयह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए उपलब्ध है और इसका बिल्ड नंबर BP2A.250705.008 हैयह अपडेट Pixel 6 से लेकर Pixel 9 सीरीज, Pixel फोल्ड और Pixel टैबलेट जैसे डिवाइसों के लिए जारी किया गया हैयूजर्स को अपने फोन में एक नोटिफिकेशन मिलेगा या वे खुद जाकर सेटिंग्स > सिस्टम > सॉफ्टवेयर अपडेट > सिस्टम अपडेट > अपडेट चेक करें, के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को मिला One UI 8 अपडेट, क्या मिलेंगे फायदे और कैसे करें इंस्टॉल

Wi-Fi और Android Auto के एक्सपीरियंस में सुधार

गूगल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस अपडेट में कुछ खास सुधार किए गए हैंWi-Fi की कनेक्टिविटी और स्थिरता में सुधार किया गया है, जिससे नेटवर्क बार-बार डिस्कनेक्ट नहीं होगाइसके अलावा Android Auto ऐप में विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है, जिससे गाड़ी चलाते समय स्क्रीन पर कंटेंट स्मूद और साफ दिखाई देगाहालांकि ये सुधार कुछ क्षेत्रों या नेटवर्क ऑपरेटरों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं news और पढें: Realme यूजर्स के लिए खुशखबरी- सबसे पहले इन फोन में मिलेगा नया Android 16 अपडेट, आ गई पूरी लिस्ट

Pixel 6a के लिए चार्जिंग लिमिट शुरू

गूगल ने अब एक नया Battery Performance Programme शुरू किया है, जिसमें खासतौर पर Pixel 6a मोबाइल यूजर्स के लिए बैटरी चार्जिंग पर एक लिमिट लगाई गई हैइसका मतलब यह है कि अगर कोई यूजर अपने फोन को लगभग 400 बार चार्ज कर चुका है, तो इसके बाद फोन की बैटरी की पावर और परफॉर्मेंस थोड़ा कम हो सकती हैऐसा इसलिए किया गया है ताकि फोन ज्यादा गर्महो और किसी भी तरह की सेफ्टी प्रॉब्लमआएअगर कोई यूजर इससे परेशान होता है, तो गूगल उन्हें कुछ ऑप्शन देगा जैसे कि फोन की फ्री रिपेयर, कुछ पैसे का कंपनसेशन या नए फोन पर छूटयह पहली बार है जब Android 16 के साथ इस तरह की बैटरी लिमिट का इस्तेमाल किया जा रहा है

इस बार नहीं मिला सिक्योरिटी पैच

दिलचस्प बात यह है कि जुलाई 2025 के इस अपडेट में कोई भी सिक्योरिटी पैच शामिल नहीं किया गया हैआमतौर पर हर महीने मिलने वाला सुरक्षा अपडेट इस बार छूट गया है और गूगल ने अभी तक यह भी साफ नहीं किया है कि किन खामियों (CVE) को इस अपडेट में ठीक किया गया हैआने वाले हफ्तों में गूगल से और जानकारी मिलने की उम्मीद हैवहीं Android 16 के साथ यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और स्मूद एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है