07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google की टेक्नोलॉजी, AI माइक्रोस्कोप लगाएगा कैंसर का पता

Google एक AI पावर्ड माइक्रोस्कोप पर काम कर रहा है। यह कैंसर का पता लगाने में डॉक्टरों की मदद करेगा। अभी कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप बनाया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 20, 2023, 10:49 AM IST

GOOGLE

Story Highlights

  • Google ने बनाया AI पावर्ड माइक्रोस्कोप का प्रोटोटाइप।
  • इसके जरिए डॉक्टरों को कैंसर का पता लगाने में मदद मिलेगी।
  • ARM वाला माइक्रोस्कोप विजुअल फीडबैक देता है।

Google जीमेल, डॉक्स, यूट्यूब और ड्राइव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहा है। अब गूगल डॉक्टर के लिए AI पावर्ड माइक्रोस्कोप लाने पर काम कर रहा है। एक पेटेंट के अनुसार, Google ने एक ऑगमेंटेड रियलिटी माइक्रोस्कोप या ARM का प्रोटोटाइप बनाया है। यह डॉक्टरों को कैंसर का पता लगाने में मदद करेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें।

Google कर रहा यह बड़ी तैयारी

Google कैंसर का पता लगाने में डॉक्टरों की मदद करने के लिए एक AI पावर्ड ARM पर काम कर रहा है। ARM के प्रोटोटाइप को रक्षा विभाग के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। इसमें AI भी शामिल हैं, जो रियल टाइम में हीटमैप्स या ऑब्जेक्ट बाउंडरीज जैसे विजुअल इंडिकेटर्स देता है।

पेटेंट में लिखा है कि यह पैथोलॉजिस्ट द्वारा यूज किए जाने वाला माइक्रोस्कोप के जरिए टिसू या बल्ड जैसे बायोलोजिकल सैंपल वाली स्लाइडों को देखने के लिए फील्ड ऑफ व्यू को बेहतर बनाएगा। माइक्रोस्कोप में मिलने वाले इस AI फीचर की मदद से डॉक्टर को यह जानने में मदद मिलेगी कि रोगी के शरीर में कहां कैंसर वाले तत्व मौजूद हैं। मौजूदा माइक्रोस्कोप से यह पता लगाने में समस्या आती है।

पहली बार कब पेश किया गया था ARM

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ARM को पहली बार 2018 में पेश किया गया था। इसका यूज अभी तक रोगियों के निदान के लिए नहीं किया गया है। ARM के 13 प्रोटोटाइप हैं, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है ताकि वे रोजमर्रा के चिकित्सकों में डॉक्टरों की हेल्प कर सकें।

गूगल एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहता है, जिसे अस्पतालों और क्लीनिकों में पाए जाने वाले मौजूदा लाइट माइक्रोस्कोप में फिर से लगाया जा सके। ARM वाला माइक्रोस्कोप विजुअल फीडबैक देता है, जिसमें टेक्स्ट, एरो, रूपरेखा, हीट मैप या एनिमेशन शामिल हैं।

TRENDING NOW

जेनरेटिव AI चैटबॉट की चल रही टेस्टिंग

पिछले महीने कुछ रिपोर्टों से पता चला था कि Google Bard की तरह एक जेनरेटिव AI चैटबॉट की टेस्टिंग चल रही है। यह यूजर्स को उदास महसूस होने पर जीवन के सबक दे सकता है। Google DeepMind, कंपनी की हाल ही में बनाई गई AI ब्रांच है। यह कम से कम 21 विभिन्न प्रकार के AI पावर्ड सॉव्लूशन पर काम कर रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Google

Select Language