comscore

Google AI Mode में आया कमाल का फीचर, अब तस्वीरों से करें सर्च, विजुअल इंस्पिरेशन की भी सुविधा

अब Google AI Mode में तस्वीरों से भी सर्च किया जा सकता है, जी हां Google ने अपने AI Mode में नया फीचर जोड़ा है, जिससे आप किसी भी फोटो को अपलोड करके उसके बारे में जानकारी और विज़ुअल इंस्पिरेशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 02:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: TikTok की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI इमेज एडिटर, दावा किया Google Nano Banana से है बेहतर

टेक्नोलॉजी की दुनिया में Google हमेशा नए बदलाव और अपडेट लेकर आता रहता है। हाल ही में Google ने अपने AI Mode में एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को तस्वीरों के जरिए सर्च करने और विज़ुअल इंस्पिरेशन पाने में मदद करेगा। Google के इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी आइडिया को सिर्फ शब्दों में बताकर उसके मैचिंग विजुअल्स देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई अपने बेडरूम की डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ढूंढना चाहता है, तो AI Mode संबंधित तस्वीरें दिखाकर उसे एक विजन में बदलने में मदद करेगा। news और पढें: क्या आपने अभी तक नहीं बनाया Instagram वाला वायरल 3D फिगर? मिनटों में ऐसे बनाएं

मुश्किल सर्च अब और होगी आसान

Google Search का AI Mode पहले से ही लंबी और मुश्किल सर्च को सरल बनाने में मदद करता है, पहले यूजर्स को कई अलग-अलग सर्च करना पड़ता था, लेकिन AI Mode के जरिए अब सिर्फ एक सवाल पूछकर पूरा जवाब और रिजल्ट मिल जाता है। शुरुआत में यह फीचर केवल अंग्रेजी में उपलब्ध था लेकिन अब इसमें बाकी भाषाएं भी जोड़ी है, जैसे हिंदी, ब्राजीलियन पोर्तुगीज, इंडोनेशियाई, कोरियाई और जापानी। इससे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से अपनी भाषा में AI Mode का फायदा उठा सकते हैं। news और पढें: Google यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI Mode में आई हिंदी, आपकी भाषा में मिलेगा जवाब

AI Mode में तस्वीरें शेयर करके सर्च की सुविधा

AI Mode की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी तस्वीर को शेयर करके भी सर्च कर सकते हैं। चाहे आप फोटो खींचकर AI Mode में अपलोड करें या कोई पहले से मौजूद इमेज शेयर करें, यह फीचर उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट्स और डिटेल्स को पहचानकर उनके बारे में जानकारी देगा। हर तस्वीर के साथ एक लिंक भी जुड़ा होगा, जिससे यूजर्स सीधे उस आइटम या रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। यह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी बेहद यूजफुल है क्योंकि यूजर्स सिर्फ अपनी जरूरत को अपनी भाषा में बताकर सही रिजल्ट पा सकते हैं।

Gemini 2.5 की पावर और भविष्य की योजना

Google के अनुसार यह फीचर Gemini 2.5 AI की नई और बेहतर क्षमता पर काम करता है। AI Mode किसी भी फोटो में दिखाई दे रही चीज को पहचान सकता है और उस चीज के बारे में और सवाल पूछने की भी सुविधा देता है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है लेकिन भविष्य में Google इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि जल्द ही सभी लोग तस्वीरों के जरिए अपनी सर्च को और आसान और मजेदार बना पाएंगे।