Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2023, 11:08 AM (IST)
Google ने पिछले महीने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित AudioPaLM लैंग्वेज मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी अपने नए मेडिकल टूल Med-PaLM 2 पर काम कर रही है, जिसकी टेस्टिंग Mayo क्लिनिक रिसर्च सेंटर अस्पताल में की जा रही है। यह AI मॉडल PaLM 2 का नया वेरिएंट है, जिसे इस साल मई में आयोजित हुए Google I/O इवेंट में लॉन्च किया गया था। और पढें: Xiaomi अगले साल लॉन्च करेगी अपनी चिपसेट! Apple और Google को मिलेगी कड़ी टक्कर
Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक आंतरिक ईमेल कहा गया कि गूगल ने अपने नए मेडिकल मॉडल Med-PaLM 2 को इस तरह ट्रेन किया है कि यह मेडिकल एक्सपर्ट की तरह पूछे गए सवालों के सही और सटीक जवाब देगा। वहीं, कंपनी का मानना है कि Bard, Bing और ChatGPT की तुलना में इस चैटबॉट से स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल के Med-PaLM 2 AI मॉडल में अभी बहुत खामियां हैं। रिसर्च में पाया गया है कि इस टूल के द्वारा दी गई अधिकतर जानकारी गलत होती है। इस मॉडल पर अभी काम किया जा रहा है। हालांकि, इस टूल तर्क के सबूत दिखाना और सर्वसम्मति-समर्थित उत्तर दिखाने जैसे दूसरे मैट्रिक्स में सामान्य परफॉर्म किया है।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Med-PaLM 2 मॉडल से डेटा लीक होने की संभावना बहुत कम है। इसमें यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा और गूगल भी डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
गूगल के सिनियर रिसर्च डायरेक्टर Greg Corrado ने कहा कि नया मेडिकल मॉडल शुरुआती स्टेज में है। इसके आने से हेल्थकेयर सेक्टर पूरी तरह से बदल जाएगा और यह डॉक्टर्स के साथ-साथ लोगों के बहुत काम आएगा। फिलहाल, ग्रेग ने एआई टूल की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मॉडल को जल्द रिलीज जा सकता है।
जून में लॉन्च हुए AI टूल AudioPaLM की बात करें, तो यह लैंग्वेज मल्टीमॉडल आर्किटेक्चर पर काम करता है, जिसे मौजूदा मॉडल्स PaLM-2 और AudioLM से मिलकर बनाया गया है। इस टूल की खूबी है कि यह स्पीकर और उसके टोन की पहचान करता है। इसके अलावा, यूजर इस मॉडल के जरिए जीरो शॉट स्पीच को टेक्स्ट ट्रांसलेशन में बदल सकते हैं। वहीं, यह अलग-अलग भाषाओं और वॉइस को बदलने में सक्षम है।