Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 01:21 PM (IST)
Android 16 is all set to release today
Android 16 अभी डेवलपमेंट में है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के आने वाले गूगल के इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। गूगल ने अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में OS के साथ आने वाले नए फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड 16 अपडेट में एक्सटर्नल डिस्प्ले मैनेजमेंट के लिए नए टूल दिए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि यह यूजर्स को एक्सटर्नल स्क्रीन को फिर से मैनेज करने की सुविधा देगा। इतना ही नहीं, डिस्प्ले पर स्क्रीन को मिरर करने या बस इसे विस्तारित करने के बीच स्विच करना आसान भी हो जाएगी। आइये, डिटेल के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट में Android 16 में आने वाले नए एक्सटर्नल डिस्प्ले मैनेजमेंट टूल्स के लिए Google की टेस्टिंग के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट की मानें तो Google, माउस कर्सर ट्रांजिशन ला रहा है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यूजर्स को डिस्प्ले पर इंटरैक्ट करते समय कर्सर को मूव करने की सुविधा देता है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
इसके अलावा, टेक दिग्गज कथित तौर पर इन-बिल्ट स्क्रीन को मिरर करने या इसे बढ़ाने के बीच स्विच करने के लिए एक टॉगल भी पेश कर सकता है। इससे फोन की डेवलपर सेटिंग्स को बदलने और डिस्प्ले मोड को बदलने के लिए इसे फिर से कनेक्ट करने की जरूरत खत्म हो जाती है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Android 16 के साथ गूगल एक्सटर्नल डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को कंट्रोल करने का तरीका भी डेवलप कर रहा है। इसमें स्क्रीन की सीमा से मेल खाने के लिए विंडो का आकार बदलने और बाहरी डिस्प्ले पर टेक्स्ट और आइकन के आकार को अलग-अलग करने के ऑप्शन मिल सकते हैं।