Published By: Mona Dixit | Published: May 16, 2023, 12:42 PM (IST)
AI का बढ़ता चलन देखते हुए ज्यादातर कंपनियां इसकी ओर जा रही हैं। ChatGPT, Google Bard और Microsoft Bing Chat के साथ अब लिस्ट में जल्द ही Amazon का नाम भी जुड़ने वाला है। Amazon जल्द उन टेक कंपनियों में शामिल हो सकती है, जो अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए AI चैटबॉक्स ला रही है। Amazon.com Inc वेब स्टोर के लिए ChatGPT स्टाइल वाला प्रोडक्ट सर्च टूल लाने की योजना में है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जेनरेटिव AI सर्विस के साथ अमेजन शॉपिंग ऐप के सर्च ऑप्शन को बेहतर बनाने के लिए डेवलपर्स की कई नौकरियां निकाली हैं। इसके लिए कई पोस्ट किए गए हैं। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
कई पोस्ट में से एक में बताया गया है कि कंपनी इंटरैक्टिव कन्वर्जेशन एक्पीरियंस के साथ अमेजन सर्च को फिर से तैयार कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पहले से ही एक अच्छा वर्चुअल असिस्टेंट Alexa देता है।
अभी यह जानकारी नहीं है कि अमेजन शॉपिंग ऐप में आने वाला सटीक फीचर क्या होगा। हालांकि, नौकरी के पोस्ट AI टूल को लेकर दावा कर रहे हैं। एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि उम्मीदवार बड़े पैमाने पर नेक्स्ट जेनरेशन डीप ट्रेनिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सर्च करने के तरीके को फिर से तैयार करने और पुन: पेश करने के लिए नई AI की पहली पहल का हिस्सा होगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के प्रवक्ता केरी बर्टोलिनो का कहना है कि कंपनी नई जॉब लिस्टिंग के बारे में डिटेल शेयर किए बिना जेनरेटिव AI टूल्स के साथ प्रयोग कर रही है। एक ईमेल में, बर्टोलिनो ने कहा कि कंपनी अपने सभी व्यवसायों में जनरेटिव AI में जरूरी निवेश कर रही है।
इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को काफी आसानी होगी। अभी, अमेजन ऐप और वेबसाइट कीमतों के साथ प्रोडक्ट को सर्च करने का ऑप्शन देते हैं। जैसे कि यूजर 20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन टाइप करके सर्च कर सकते हैं। अमेजन इनपुट के आधार पर रिजल्ट दिखाता है। ChatGPT जैसी सुविधाओं के साथ यूजर्स और भी आसानी से प्रोडक्ट को सर्च कर पाएंगे।
नई जॉब लिस्टिंग उन लोगों के लिए एक बड़ी समस्या का कारण हो सकती है, जिन्हें हाल ही में अप्रत्याशित रूप से नौकरी से निकाल दिया गया था। कंपनी ने छंटनी के लिए अपने पिछले ओवरहायरिंग फैसलों और खराब मैक्रोइकॉनॉमिक्स को जिम्मेदार ठहराया।