comscore

Amazon के पैकेज पर दिखे यह पिंक निशान, तो पैकेज लेने से तुरंत मना कर देना

Amazon ने ऑनलाइन खरीदारी के दौरान होने वाले सबसे बड़े स्कैम का तोड़ निकाल लिया है। ई-कॉमर्स जाइंट ने टेम्पर-प्रूफ डिलीवरी के लिए पेश की है खास टेक्नोलॉजी। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2025, 03:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल के दौरान कई धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि किसी ने ऑनलाइन सेल के दौरान लाखों की कीमत का फोन या फिर लैपटॉप ऑर्डर किया हो, लेकिन जब पैकेज खोलते हैं तो उसमें साबुन की टिक्की या फिर ईंट निकलती है। इसी तरह की पैकेज टेम्परिंग से बचने के लिए अब ई-कॉमर्स जाइंट Amazon ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी इन दिनों अपने पैकेज पर एक स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। यदि पैकेज डिलीवर होने से पहले उसके साथ कोई छेड़छाड़ हुई होगी, तो एक स्पेशल पिंक या फिर लाल निशान के साथ आपको इसकी जानकारी लग जाएगी। यदि आपको भी अपने अमेजन पैकेज पर यह पिंक या लाल निशान दिखे, तो आप उसे लेने से तुरंत मना कर दें। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Best Tablets under 20000: स्टडी से लेकर ऑफिस तक के काम करने वाले तगड़े टैब, कीमत 20 हजार से कम

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में यूजर ने Amazon पैकेजिंग की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक व्हाइट लेबल दिखाई दे रहा है, जिसमें Pink Dot से जुड़ी जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यदि ग्राहकों को अमेजन पैकेज पर कहीं भी इस तरह का पिंक डॉट दिखाई देता है, तो वो उस पैकेज को एक्सेप्ट करने से मना कर सकते हैं। news और पढें: Pebble Qore 2 स्क्रीन-फ्री Wellness बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

क्या है Pink Dot?

दरअसल, Amazon ने अपने पैकेज के साथ एक खास टेम्पर-प्रूफ टेक्नोलॉजी पेश की है। इस टेक्नोलॉजी के तहत एक बार पैकेज पैक होने के बाद उसमें खास तरह के कुछ डॉट्स दिए गए हैं, जो पैकेज ओपन करने से पहले बेरंग होते हैं। हालांकि, जैसे ही उस पैकेज को खोला जाता है, वो डॉट पिंक रंग में बदल जाते हैं। यह संकेत है कि यह पैकेज खोला जा चुका है। यदि आपके हाथ में पिंक डॉट वाला पार्सल आता है, तो आप उसे बिल्कुल न लें।

डिलीवरी एजेंट्स का स्कैम

कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी एजेंट बीच में घपला करके प्रोडक्ट्स की हेरा-फेरी कर देते हैं। वे सील को ओपन करके उसमें से प्रोडक्ट निकालकर उसमें दूसरा सामान डाल देते हैं और सील लगाकर उसे डिलीवर कर देते हैं। हालांकि, नई टेक्नोलॉजी के बाद यदि ऐसा कुछ होता है, तो ग्राहकों को पैकेज के जरिए ही इसकी जानकारी लग जाएगी।