Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2023, 09:19 AM (IST)
Amazon Great Indian Festival 2023: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी मच-अवेटेड फेस्टिवल सेल के साथ दस्तक देने को तैयार हैं। Flipkart कंपनी ने हाल ही में अपनी Big Billion Days Sale 2023 को टीज करना शुरू ही किया है। फ्लिपकार्ट के बाद अब Amazon भी अपनी Great Indian Festival Sale 2023 को टीज करना शुरू कर दिया है। हर साल की तरह इस साल भी अमेजन की इस सेल में आपको स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा, Amazon Prime सदस्यों के लिए हर बार की तरह यह सेल एक दिन पहले ही लाइव कर दी जाएगी। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन कोई नया डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तुरंत अपनी शॉपिंग लिस्ट लेकर तैयार हो जाएं। और पढें: 10,000 रुपये से कम में घर लाएं धाकड़ फीचर वाले स्मार्टफोन, Amazon Diwali सेल में गिरी कीमत
Amazon Great Indian Festival 2023 सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है। हालांकि, अभी कंपनी ने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। फिलहाल, इस साइट के जरिए सेल में मिलने वाले आकर्षक डील व डिस्काउंट ऑफर्स को टीज किया गया है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि ई-कॉमर्स जाइंट आने वाले दिनों में सेल की तारीखों को भी आनाउंस कर देगी। और पढें: Amazon Diwali Special: घर में मिलेगा थिएटर का मजा, 2200 से कम महीना देकर घर लाएं 55 inch वाले TVs
ऑफर्स की बात करें, तो अमेजन कंपनी ने सेल के लिए SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। ऐसे में सेल के दौरान प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ-साथ अलग से बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। साथ ही पहले ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी मिलेगी। और पढें: 3000 रुपये गिरी Realme GT 7 की कीमत, Amazon Great Indian Festival Sale 2025 का सुनहरा ऑफर
प्रोडक्ट ऑफर्स पर नजर डालें, तो माइक्रोसाइट के मुताबिक मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने वाली है। स्मार्टफोन सेक्शन में नए Samsung फोन के लॉन्च को भी कंफर्म कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy S23 FE होगा।
इसके अलावा, Alexa, Fire TV और Kindle जैसे प्रोडक्ट्स पर 55 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच, हेडफोन व टीवी प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ घर ला सकेंगे।