
Acer Nitro V16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel i5 14450HX व Intel i7 14650HX प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। इसकी बैटरी 57Wh की है, जिसके साथ 153W का अडैप्टर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी आदि का सपोर्ट मौजूद है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Acer Nitro V16 को दो मॉडल्स में लॉन्च किया है। Intel i5 14450HX की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, Intel i7 14650HX मॉडल 1,09,999 रुपये का है। इस लैपटॉप में सिंगल Obsidian Black कलर ऑप्शन पेश किया गया है। लैपटॉप की सेल सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS WUXGA रेजलूशन वाला ComfyView LED-backlit TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसका रेजलूशन 1920 x 200 पिक्सल है। वहीं, डिस्प्ले में आपको 500 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
इसके अलावा, यह Intel i5 14450HX और Intel i7 14650HX प्रोसेसर वाले मॉडल में आता है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स दिया गया है। इस लैपटॉप के साथ फुल-साइज कीबोर्ड दिया गया है, जिसमें Amber backlighting मिलती है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU दिया गया है। साथ ही यह Windows 11 Home पर काम करता है। लैपटॉप में 16GB DDR5 RAM और 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में HD कैमरा दिया गया है। इसके साथ लैपटॉप में डुअल माइक और Temporal Noise Reduction सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, x USB 3.2 Gen 2 port with power-off charging, 1x USB 3.2 Gen 2 port, 1x Thunderbolt 4 port और 1x RJ 45 आदि मिलते हैं। लैपटॉप की बैटरी 57Wh और 153W का अडैप्टर मिलता है। इसका डायमेंशन 36.18 x 27.84 x 2.47 cm और भार 2.5KG है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language