comscore

Acer Iconia Tab iM11 टैब 11.45 इंच डिस्प्ले और 7400mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Acer Iconia Tab iM11 भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में 11.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 16MP कैमरा व 7400mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2025, 03:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer Iconia Tab iM11 भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इस टैब में 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। टैब की बैटरी 7400mAh की है। इसके साथ कीबोर्ड, एक्टिव stylus और फ्लिप कवर भी आता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत व खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

Acer Iconia Tab iM11 price in India, availability

कंपनी ने Acer Iconia Tab iM11 को 17990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है। इस टैब में ब्लू कलर ऑप्शन मिलता है। वहीं, इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होी। news और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Acer Iconia Tab iM11 specifications and features

-11.45 इंच का डिस्प्ले news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर

-6GB RAM + 128GB व 8GB RAM + 256GB स्टोरेज

-16MP का रियर कैमरा

-8MP का फ्रंट कैमरा

-7400mAh की बैटरी/18W फास्ट चार्जिंग

– क्वाड स्पीकर्स

फीचर्स की बात करें, तो Acer Iconia Tab iM11 में 11.45 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह 2.2K IPS डिस्प्ले है और इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 Nits तक की है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 14 पर काम करता है। इस टैब में 6GB RAM + 128GB व 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए Acer Iconia Tab iM11 टैब में 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब में 7400mAh की बैटरी मिलती है। सिंगल चार्ज पर यह टैब 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं।