
Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन 28 मार्च को लॉन्च होने वाला है। Note 12 Series का यह पांचवां स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत कई फोन Note 12 5G, Note 12 Pro 5G, Note 12 Pro Plus 5G और Note 12 Pro Speed Edition लॉन्च कर चुकी है। अपकमिंग स्मार्टफोन अपर मिड-रेंज हैंडसेट होगा। शाओमी ने लॉन्च से पहले ही Redmi Note 12 Turbo के खास स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं। लेटेस्ट टीजर में स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Redmi Note 12 Turbo चीन में 28 मार्च यानी कल लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल कन्फर्म कर दी है। शाओमी ने रिवील किया है कि रेडमी नोट 12 सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फोन में OIS का सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, मेन कैमरा इन-सेंसर जूम और शाओमी का Image Brain 2.0 को भी सपोर्ट करेगा।
स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी ने अभी अन्य दो नए सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक के अनुसार फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस मिलेगा।
इसके साथ ही, शाओमी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन मल्टी फंक्शनल NFC, X-axis लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर्स, IR Blaster और एक 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Dolby Vision, Hi-Res ऑडियो और spatial ऑडियो को भी सपोर्ट करेगा।
यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया जाएगा। डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले के आस-पास बहुत पतले बैजल मिलेंगे। फोन का वजन 181 ग्राम होगा। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा। कंपनी चीन के बाद इसे अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है।
कल फोन की कीमत और सभी खास स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language