Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2023, 06:53 PM (IST)
Xiaomi 13T सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro को ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। इन डिवाइस में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है। इस लाइनअप के फोन्स का मुकाबला बाजार में मौजूद सैमसंग, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड्स के डिवाइस से होगा। और पढें: Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
शाओमी के मुताबिक, Xiaomi 13T सीरीज को 26 सितंबर के दिन बर्लिन में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप के स्मार्टफोन्स में Leica द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, सीरीज के फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Xiaomi 13T Pro फोन सितंबर में होगा लॉन्च! डिजाइन और सभी फीचर्स हुए लीक
Hello Berlin! Xiaomi’s sensational reveal is fast approaching!
और पढें: Xiaomi 13T Pro की लाइव तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक, कुछ ऐसा होगा डिजाइन
This Sep 26th, at 2PM GMT+2, prepare to feast your eyes on our #Xiaomi13TSeries crafted with @leica_camera.#MasterpieceInSight #XiaomiLaunch
🟠📷🔴loading… pic.twitter.com/4vqFZtAHij— Xiaomi (@Xiaomi) September 5, 2023
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Xiaomi 13T 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 1.5K होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का OIS लेंस, 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह मोबाइल Android 13 पर काम करेगा।
लीक्स की मानें, तो शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में Dolby Atmos वाले स्पीकर के साथ-साथ 120W फास्ट चार्जिंग और Leica ब्रांडिंग वाला कैमरा मिलेगा।
शाओमी की ओर से अभी तक 13टी सीरीज की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीरीज की शुरुआती कीमत भारतीय प्राइसिंग के हिसाब से 50 हजार रुपये से कम होगी। लाइनअप के डिवाइस को कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस साल मार्च में लॉन्च हुए Xiaomi 13 Pro की बात करें, तो यह डिवाइस इस समय भारतीय बाजार में 79,999 रुपये में बिक रहा है। इस हैंडसेट में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Leica का कैमरा सेटअप और 4820mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।