
Vivo ने पिछले साल Vivo Y19s के 4G वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस वर्ष की शुरुआत में Vivo Y19e को ग्लोबल बाजार में उतारा गया। अब स्मार्टफोन कंपनी Vivo Y19s GT 5G फोन को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस बीच फोन को पॉपुलर बैंचमार्क वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से मोबाइल फोन में मिलने वाले प्रोसेसर, रैम और एंड्रॉइड वर्जन का पता चला है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y19s GT 5G को गीकबेंच पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2526 है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिप, 6GB रैम और Android 15 से लैस फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 725 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1201 प्वाइंट मिले हैं।
वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन से फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में 6.74 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh या 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिल सकता है।
आपको बता दें कि वीवो ने पिछले महीने यानी जून में Vivo T4 Ultra को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
फोटो खींचने के लिए टी4 अल्ट्रा में 50MP का प्राइमरी और 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें AI फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language