
Vivo X Fold 3 Pro की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जून की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम का हाई-एंड प्रोसेसर मिलेगा। इसमें Zeiss द्वारा बनाया गया कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। साथ ही, अपकमिंग हैंडसेट में 5,700mAh की तगड़ी बैटरी भी मिलेगी। बता दें कि इस फ्लैगशिप डिवाइस को भारत से पहले चीन में उतारा जा चुका है।
स्मार्टफोन कंपनी वीवो के मुताबिक, Vivo X Fold 3 Pro को 6 जून 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकेगा।
Meet the #vivoXFold3Pro.
This is more than just another fold phone. This is India’s best fold ever.
It’s slimmer, lighter, brighter, bigger and more powerful than any other fold phone you’ve seen before.
Stay tuned.Know more. https://t.co/SALdv9pbCf#TheBestFoldEver pic.twitter.com/KeWnPpNu2b
— vivo India (@Vivo_India) May 23, 2024
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच का हो जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2480 x 2200 पिक्सल है। इसकी इनर स्क्रीन में अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह 11.2mm थिक है। इसका वजन 236 ग्राम है।
यह फोल्डेबल स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें vivo V3 इमेजिंग चिप भी है।
Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है। आपको बता दें कि इस कैमरा सेटअप को Zeiss ने तैयार किया है।
कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5700mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 100W वायर और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही, फोन में दमदार स्पीकर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language