03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X Fold3 Pro की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन दमदार फीचर्स के साथ लेगा एंट्री

Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल जून में भारत आ रहा है। इस डिवाइस में 5,700mAh की तगड़ी बैटरी और Zeiss द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मुकाबला Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड के फोल्डेबल फोन्स से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: May 23, 2024, 11:57 AM IST

Vivo X Fold 3 Pro

Story Highlights

  • Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है
  • यह स्मार्टफोन जून में भारत आने वाला है
  • इसमें पावरफुल प्रोसेसर से लेकर जंबो बैटरी तक मिलेगी

Vivo X Fold 3 Pro की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जून की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम का हाई-एंड प्रोसेसर मिलेगा। इसमें Zeiss द्वारा बनाया गया कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। साथ ही, अपकमिंग हैंडसेट में 5,700mAh की तगड़ी बैटरी भी मिलेगी। बता दें कि इस फ्लैगशिप डिवाइस को भारत से पहले चीन में उतारा जा चुका है।

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date

स्मार्टफोन कंपनी वीवो के मुताबिक, Vivo X Fold 3 Pro को 6 जून 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकेगा।

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच का हो जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2480 x 2200 पिक्सल है। इसकी इनर स्क्रीन में अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह 11.2mm थिक है। इसका वजन 236 ग्राम है।

यह फोल्डेबल स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें vivo V3 इमेजिंग चिप भी है।

कैमरा

Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है। आपको बता दें कि इस कैमरा सेटअप को Zeiss ने तैयार किया है।

TRENDING NOW

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5700mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 100W वायर और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही, फोन में दमदार स्पीकर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language