comscore

Vivo T4x 5G की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगा भारत में एंट्री

Vivo T4x 5G की लॉन्च डेट कंपनी ने अनाउंस कर दी है। कंपनी ने फोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन का डिजाइन लॉन्च से पहले ही रिवील हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2025, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। Vivo T series के इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही, इसके लिए माइक्रो वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। स्मार्टफोन अगले महीने यानी मार्च की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

Vivo T4x 5G India Launch Date

Flipkart पर लाइव हुए Vivo T4x 5G स्मार्टफोन पेज के अनुसार, स्मार्टफोन 5 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। पेज पर फोन की फोटो भी दी गई है। इसमें स्मार्टफोन के बैक साइड पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें दो कैमरा सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कैमरा मॉड्यूल में स्मार्ट लाइट भी देखने को मिल रही है। news और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन का नया टीजर जारी हुआ है। Vivo India के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील किया है। इसमें फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है।

स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। फोन के बॉटम में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल के साथ-साथ माइक्रोफोन देखने को मिल रहा है। स्मार्टफोन के राइट साइड में पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।

इसके अलावा, अभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन Flipkart पेज पर लाइव नहीं किए गए हैं। हालांकि, आगे आने वाले समय में कंपनी धीरे-धीरे सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है। कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

हालांकि, लीक रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है। इस बैटरी पैक के साथ आने वाला यह इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन को वीवो 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है। फोन Pronto Purple और Marine Blue कलर में लॉन्च होगा।