
Vivo T3 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। पिथले काफी समय से कंपनी अपने अपकमिंग 5G फोन की लॉन्चिंग को टीज कर रही थी। अब इसकी लॉन्च डेट का अनाउंस हो गई है। स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी माइक्रो वेबसाइट Flipkart पर लाइव कर दी गई है। इससे फोन के कई फीचर्स पता चल गए हैं। प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक, कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
Vivo India ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। Vivo T3 5G स्मार्टफोन 21 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Multitask like a pro and #GetSetTurbo with the all-new #vivoT3 5G. Launching on 21st March.
To know more, search on Flipkart!
#vivoT3 #5G #vivoSeriesT #GetSetTurbo #GenTurbo pic.twitter.com/0nQ2bvEJej
— vivo India (@Vivo_India) March 15, 2024
Flipkart पेज के अनुसार, इस फोन में Mediatek Dimensity प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, चिप का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह सेगमेंट का पहला प्रोसेसर होगा। साथ ही, पेज पर यह भी बताया गया है कि इसमें OIS सपोर्ट वाला कैमरा मिलेगा।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो के इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits होगी। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा, फोन के बैक में 50MP का कैमरा मिलेगा। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 44W FlashCharge को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन Crystal Flake और Cosmic Blue में आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
अभी स्मार्टफोन के इन फीचर्स के बारे में ही खुलासा हुआ है। आगे आने वाले समय में कंपनी फ्लिपकार्ट पर अन्य फीचर्स का खुलासा कर सकती है। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language