31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T2 Pro 5G की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगा भारत में एंट्री

Vivo T2 Pro 5G की भारतीय लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। फोन हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। लीक रिपोर्ट्स में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 14, 2023, 11:51 AM IST

ViVo T2 Pro 5G

Story Highlights

  • Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा मिल सकता है।
  • यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।
  • स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला है।

Vivo T2 Pro 5G की लॉन्च डेट आ गई है। कुछ समय पहले कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म किया था। अब वीवो ने लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसका पेज भी लाइव कर दिया है। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। Vivo T Series के कई स्मार्टफोन पहले से ही भारत में मिल रहे हैं। अब इस नए फोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। Vivo T2 Pro 5G की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo T2 Pro 5G Launch Date in India

वीवो के इस 5G फोन को भारत में 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि इसकी बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन को Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्च डेट के अलावा अभी कंपनी ने कीमत और स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी रिवील नहीं की है।

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के खास स्पेसिकेशन लीक हुए हैं। साथ ही, कीमत का खुलासा भी हो गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट कर फोन की कीमत और फीचर्स लीक की है।

पोस्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.78 इचं का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300nits होगी। इसके अलावा, Vivo T2 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 4600mAh की बैटरी मिलेगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे की फीचर्स दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

इतनी हो सकती है फोन की कीमत

ट्वीट की मानें तो स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है। सटीक दाम तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language