Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 13, 2023, 11:03 AM (IST)
Representational Image
Samsung एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जो Samsung Galaxy S24 सीरीज का हिस्सा होगा। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इसमें कंपनी हाई-एंड कैमरा सेटअप का इस्तेमाल कर सकती है, जो बाजार में मौजूद अन्य कैमरा सेंसर की तुलना में बेस्ट हो सकता है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में शेयर की है। इस अपकमिंग हैंडसेट में 200x Space Zoom देखने को मिलेगा, जो एक धुआंदार फीचर होगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अपकमिंग Samsung Galaxy S सीरीज में 8K 30fps video recording, 200x Space Zoom और कई अलग-अलग शूटिंग लेंस नजर आएंगे। इसके साथ ही यह अपकमिंग कैमरा सेटअप कम रोशनी में भी दमदार फोटो क्लिक करने में मदद करेगा, इसके लिए लार्ज सेंसर और एडवांस प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया जाएगा। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
सैमसंग ने इस साल Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है और अब अगले साल Samsung Galaxy S24 सीरीज को पेश किया जाएगा। ऐसे में अभी इस स्मार्टफोन को लेकर कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है। साथ ही इस हैंडसेट में क्वालकॉम का लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने को मिलेगा। बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 200MP का कैमरा दिया जा चुका है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
Samsung Galaxy S24 सीरीज में इस साल की तरह ही तीन हैंडसेट को पेश किया जाएगा। इसमें एक Samsung Galaxy S24, दूसरा Samsung Galaxy S24 Pro और तीसरा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन होगा। स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जैसा इस साल गैलेक्सी एस 23 सीरीज में दिया है। वहीं, अल्ट्रा वेरिएंट में इस साल की तरह ही 200 Megapixel का कैमरा देखने को मिल सकता है।
सैमसंग के नक्सेकदम पर चलते हुए शाओमी भी एक दमदार कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस हैंडसेट का नाम Xiaomi 13 Ultra होगा। इस हैंडसेट के कैमरा सेटअप को लेकर कई दावे किए जा चुके हैं और इसमें ऑप्टिकल जूम भी देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 18 अप्रैल को दस्तक देगा।