
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 24, 2025, 01:25 PM (IST)
Redmi Note 14 SE 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन 2100 Nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाला Killer Note फोन होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। कंपनी फोन में 5110mAh की दमदार बैटरी देने वाली है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
कंपनी ने Redmi के ऑफिशियल X हैंडल पर Redmi Note 14 SE 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 28 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। साथ ही फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फोन की कीमत और सेल तारीख की जानकारी लॉन्च वाले दिन ही प्राप्त होगी। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
When the segment settles for average, we raise the bar.
Meet the Redmi Note 14 SE 5G, the Killer Note that’s here to crush limits.
Loaded with killer specs. Backed by bold design. All at a killer price.Launching on 28th July.
Get notified: https://t.co/dM5g8V7GJi— Redmi India (@RedmiIndia) July 24, 2025
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाने वाला है। इस डिस्प्ले में 2100 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony Lyt 600 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिल सकता है। फोन की बैटरी 5110mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।