Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 11, 2025, 12:28 PM (IST)
Realme P3 Lite 5G भारत में 13 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की माइक्रो साइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) लाइव हो चुकी है। इससे फोन में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक प्राइसिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का पता चला है। चलिए नीचे जानते हैं… और पढें: Realme P3 Lite 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 6000mAh दमदार बैटरी के साथ मारेगा एंट्री
गैजेट 360 की रिपोर्ट के अनुसार, Realme P3 Lite 5G फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है, जहां से इसकी प्राइसिंग रिवील हुई है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन को 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा। इसकी कीमत 12,999 रुपये होगी। इस हैंडसेट का 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये की कीमत में अवेलेबल होगा।
ऑफर की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन पर Axis और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन पर EMI भी दी जाएगी।
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, Realme P3 Lite 5G को Lily White, Purple Blossom और Midnight Lily कलर में लाया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करेगा। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिप्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स होगी।
P-सीरीज के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ-साथ बैक-पैनल में 32MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी थिकनेस 7.94mm होगी।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। निजी फोटो व वीडियो सुरक्षित रखने के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
पी3 लाइट 5जी से पहले रियलमी ने रियलमी 15टी को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Dimensity 6400 Max, 50MP कैमरा और Android 15 दिया गया है।