comscore

Realme लेकर आ रहा नया फोन, यहां देखें पहली झलक और जानें फीचर्स

Realme Note 70T को ग्लोबल बाजार में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच फोन की पहली तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 11, 2025, 09:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Note 60 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी इस फोन के सक्सेसर Realme Note 70T पर काम कर रही है। इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। इन लिस्टिंग से अपकमिंग फोन में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। साथ ही, डिजाइन भी देखने को मिला है। news और पढें: Realme P4x 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक

मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Realme Note 70T फोन इस साल लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले वॉट-ड्रॉप नॉच कटआउट के साथ मिल सकता है। news और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील

फोन में पावर देने के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी भी मिलने की संभावना है, जिसे 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। news और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा

credit: XP xpertpick

कैमरा डिटेल

FCC की लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके साथ डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलेगा।

अन्य डिटेल

अब कनेक्टिविटी की बात करें, तो स्मार्टफोन मे 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा, जिससे यूजर ईयरफोन को कनेक्ट कर सकेंगे। इसके साथ डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स भी मिलेंगे। इस फोन का वजन 185 ग्राम होगा और डायमेंशन 161.7 x 74.7 x 7.6 mm होगी।

लॉन्चिंग और संभावित कीमत

Realme की ओर से अभी तक रियलमी नोट 70टी की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी मिड रेंज में रखी जा सकती है। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Vivo, Oppo, Tecno और itel जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।