
Realme Note 60 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी इस फोन के सक्सेसर Realme Note 70T पर काम कर रही है। इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। इन लिस्टिंग से अपकमिंग फोन में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। साथ ही, डिजाइन भी देखने को मिला है।
GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Realme Note 70T फोन इस साल लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले वॉट-ड्रॉप नॉच कटआउट के साथ मिल सकता है।
फोन में पावर देने के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी भी मिलने की संभावना है, जिसे 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा।
FCC की लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके साथ डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलेगा।
अब कनेक्टिविटी की बात करें, तो स्मार्टफोन मे 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा, जिससे यूजर ईयरफोन को कनेक्ट कर सकेंगे। इसके साथ डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स भी मिलेंगे। इस फोन का वजन 185 ग्राम होगा और डायमेंशन 161.7 x 74.7 x 7.6 mm होगी।
Realme की ओर से अभी तक रियलमी नोट 70टी की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी मिड रेंज में रखी जा सकती है। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Vivo, Oppo, Tecno और itel जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language