comscore

Realme GT 7T इस दिन भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें डिवाइस की पहली झलक

Realme GT 7T भारत आने वाला है। इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। अब इस डिवाइस की फोटो सामने आई है, जिसमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 09, 2025, 04:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने इस हफ्ते की शुरुआत में Realme GT 7 सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। इस सीरीज के तहत Realme GT 7T को भारतीय बाजार में लाने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग फोन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, अभी तक स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन या फिर प्राइसिंग डिटेल साझा नहीं की गई है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Realme GT 7T इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लिस्ट है। इससे फोन की उपलब्धता की पुष्टि हो गई है। पहली फोटो को देखने के पता चलता है कि फोन येलो कलर में अवेलेबल है। इसका फ्रेम प्लास्टिक का बना है और वॉल्यूम बटन ब्लैक कलर में हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ LED रिंग लाइट लगी है। बैक-पैनल में HYPERIMAGE+ का लोगो भी लगा है। इसका डिजाइन चीन में लॉन्च हुए जीटी 7 से मिलता-जुलता है, जिसे पिछले महीने यानी अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स रिवील नहीं किए हैं, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस में बेहतर फंक्शनिंग के लिए Dimensity 8400 की जगह Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम मिलने की उम्मीद है।

कब होगा लॉन्च

कंपनी के मुताबिक, Realme GT 7T स्मार्टफोन को 27 मई, 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह ग्राहकों के लिए येलो कलर में अवेलेबल होगा। इसकी कीमत 34,000 रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है।

हाल ही में लॉन्च किया यह फोन

रियलमी सी75 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह C-सीरीज का नया डिवाइस है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये से स्टार्ट होती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटो के लिए मोबाइल फोन में 32MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 6000 एमएएच की है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली है।