Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 09, 2023, 08:32 AM (IST)
Realme जल्द ही अपनी फ्लैगशिप GT सीरीज के अगले मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी अपकमिंग GT 3 Series को टीज किया है। कंपनी इस सीरीज को MWC 2023 में पेश कर सकती है। इसके अलावा Realme GT Neo 5 को भी कंपनी चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। इस फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। GT Neo 5 को दो चार्जिंग मॉडल 240W और 150W में उतारा जा सकता है। वहीं, Realme GT 3 Series में भी 240W फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
रियलमी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से अपकमिंग GT 3 सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है, लेकिन कंपनी ने Realme GT और Realme GT 2 सीरीज की लॉन्च डेट शेयर की है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
अपने ट्वीट में Realme India ने लिखा है कि 15 जून 2021 को एक फोन लॉन्च हुआ था, वहीं 28 फरवरी 2022 को इसके अगले मॉडल ने ग्रैंड एंट्री ली थी। अब कौन सा मॉडल आने वाला है? रियलमी ने फैन्स से खाली जगहों को भरने के लिए कहा है। रियलमी इंडिया का यह टीजर दर्शाता है कि कंपनी जल्द ही अपकमिंग Realme GT 3 सीरीज को उतारने की तैयारी में है।
Exciting news for #realme fans! 📰
On 2021.06.15, the __was launched.
On 2022.02.28, the __ made its grand entrance.
Fill in the blanks above and tell us what’s coming next. #SpeedtotheMax— realme (@realmeIndia) February 8, 2023
Realme GT 3 पिछले साल लॉन्च हुए GT 2 का अगला मॉडल होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अपकमिंग रियलमी GT सीरीज के इस फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस चार्जिंग फीचर को Realme GT Neo 5 में भी इस्तेमाल करेगी।
रियलमी के इस अपकमिंग फोन का रिटेल बॉक्स भी सामने आया है। OnLeaks ने इस फोन का रिटेल बॉक्स शेयर किया है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 2 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया था। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।