20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 3 240W चार्जिंग के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशियली किया टीज

Realme GT 3 को कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। रियलमी का यह प्रीमियम फोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 09, 2023, 08:32 AM IST

Realme-GT-3

Story Highlights

  • Realme GT 3 जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया है।
  • रियलमी का यह फोन 240W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Realme जल्द ही अपनी फ्लैगशिप GT सीरीज के अगले मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी अपकमिंग GT 3 Series को टीज किया है। कंपनी इस सीरीज को MWC 2023 में पेश कर सकती है। इसके अलावा Realme GT Neo 5 को भी कंपनी चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। इस फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। GT Neo 5 को दो चार्जिंग मॉडल 240W और 150W में उतारा जा सकता है। वहीं, Realme GT 3 Series में भी 240W फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है।

रियलमी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से अपकमिंग GT 3 सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है, लेकिन कंपनी ने Realme GT और Realme GT 2 सीरीज की लॉन्च डेट शेयर की है।

Realme India का ट्वीट

अपने ट्वीट में Realme India ने लिखा है कि 15 जून 2021 को एक फोन लॉन्च हुआ था, वहीं 28 फरवरी 2022 को इसके अगले मॉडल ने ग्रैंड एंट्री ली थी। अब कौन सा मॉडल आने वाला है? रियलमी ने फैन्स से खाली जगहों को भरने के लिए कहा है। रियलमी इंडिया का यह टीजर दर्शाता है कि कंपनी जल्द ही अपकमिंग Realme GT 3 सीरीज को उतारने की तैयारी में है।

Realme GT 3 पिछले साल लॉन्च हुए GT 2 का अगला मॉडल होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अपकमिंग रियलमी GT सीरीज के इस फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस चार्जिंग फीचर को Realme GT Neo 5 में भी इस्तेमाल करेगी।

TRENDING NOW

मिलेंगे ये फीचर्स?

रियलमी के इस अपकमिंग फोन का रिटेल बॉक्स भी सामने आया है। OnLeaks ने इस फोन का रिटेल बॉक्स शेयर किया है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 2 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया था। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

Realme

Select Language