Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2025, 12:16 PM (IST)
Realme ने लंबे समय खबरों में बने Realme C73 5G को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। यह C-सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग से लैस 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है, जिससे आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील
रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme C73 को Crystal Purple, Jade Green और Onyx Black कलर में लाया गया है। यह फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 10,499 रुपये और11,499 रुपये तय की गई है। इसकी सेल आज से Flipkart पर लाइव हो गई है। और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा
Realme C73 फोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Eye-Comfort डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.67 इंच है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह धूल और पानी से खराब नहीं होगा। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैकऔर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। और पढें: 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
स्मूथ वर्किंग के लिए कंपनी ने सी-सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C73 में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ-साथ 4GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलता है।
रियलमी सी73 में फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फोटो, वीडियो, नाइट, पोट्रेट, हाई-डेफिनेशन, स्ट्रीट, पैनोरामा, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपर टेक्स्ट, डुअल व्यू और गूगल लेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 6000 एमएएच की है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में Super Linear स्पीकर और डुअल-माइक नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है।