
Realme 10 मई को एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है, जिसका नाम Realme 11 Pro+ 5G होगा। यह स्मार्टफोन अपने आकर्षक कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को लेकर चर्चा में है। इस हैंडसेट को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया है कि इस हैंडसेट में 100W का फास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी देखने मिलेगी, जिसकी जानकारी लॉन्चिंग से कुछ दिन पहले ही कंफर्म हुई है।
Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई स्पेसिफिकेशन और ऑफिशियल रेंडर्स सामने आ चुके हैं। यह एक अपर मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन का फीचर है।
रियलमी के इस हैंडसेट को लेकर नया खुलासा हुआ है, जिसमें पता चलता है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी और 100W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इसका पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें 183g के वजन के बारे में बताया है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन के चारों तरफ गोल्डन बॉर्डर का इस्तेमाल किया है और यह एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन होगा। इस हैंडसेट को पहले 10 मई को चीन में पेश किया जाएगा।
रियलमी के इस हैंडसेट को लेकर पहले ही खुलासा हो चुका है कि इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा, जिसमें पहले ही कंफर्म हो चुका है कि Samsung ISOCELL HM3 सेंसर का इस्तेमाल होगा।
रियलमी के इस हैंडसेट में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस डिस्प्ले में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह डिस्प्ले 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस की हो सकती है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जाएगा।
रियलमी 11 प्रो भी दस्तक दे सकता है। यह Realme 11 Pro+ 5G की तुलना में एक लाइट वेरिएंट होगा। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें फ्लैड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसमें 108MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language