13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

108MP कैमरा वाले POCO X5 Pro की भारतीय कीमत हुई लीक, 11 फरवरी को शुरू होगी फोन की सेल!

टिप्सटर ने POCO X5 Pro की कीमत और सेल डेट लीक की है। यह फोन 6 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसमें यूजर्स 108MP का मेन कैमरा मिलेगा।

Published By: Manisha

Published: Feb 01, 2023, 01:18 PM IST

Poco

Story Highlights

  • POCO X5 Pro फोन 6 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च
  • लॉन्च से पहले कीमत ऑनलाइन लीक
  • फोन की सेल 11 फरवरी से हो सकती है शुरू

POCO X5 Pro स्मार्टफोन भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में फोन का मार्केटिंग मटिरियल ऑनलाइन सामने आया था। वहीं, अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और सेल डेट भी रिवील हो गई है। बता दें, यह फोन 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते है एन्य नई डिटेल्स।

टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए POCO X5 Pro की कीमत और सेल डेट लीक की है। लीक की मानें, तो पोको के इस फोन की कीमत भारत में 24,999 रुपये होगी। यह दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को लॉन्च के बाद इस फोन की सेल 11 फरवरी से शुरू होगी।

 

POCO X5 Pro: Expected Specifications

पोको के इस फोन में 6.67-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन मिल सकता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language