
POCO X5 Pro स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से इस फोन के फीचर्स लीक हो रहे थे। इस फोन को हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के हाथों में देखा गया था। हार्दिक पांड्या ने पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का पोस्टर टीज किया है। हालांकि, टीज हुए पोस्टर में फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया है, लेकिन इसमें Coming Soon करके POCO के अगले X सीरीज के फोन का जिक्र है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह POCO X5 Pro हो सकता है।
पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत, RAM और स्टोरेज वेरिएंट आदि की डिटेल लीक हुई थी। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। POCO इस फोन को चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Speed Edition के रीब्रांड वर्जन के तौर पर उतारने वाला है।
A MAD team deserves an Xtraordinary captain, am I right @IndiaPOCO ? 😉
Thanks @Himanshu_POCO for having me as the captain of this amazing team. Let’s start the innings with the first X of the year.
Are y’all ready to Unleash the X? pic.twitter.com/bqXm8Gy4JQ— hardik pandya (@hardikpandya7) January 25, 2023
POCO X5 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।
पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन मिल सकता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
POCO X5 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च कर सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 21 हजार रुपये से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language