comscore

POCO M7 5G फोन 5160mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

POCO M7 5G भारत आ गया है। यह किफायती 5जी स्मार्टफोन्स में से एक है। इस हैंडसेट में 50MP कैमरा के साथ 5160mAh की बैड़ी बैटरी दी गई है। इसमें Snapdragon प्रोसेसर मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 03, 2025, 12:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने M-सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO M7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके आने से अब बजट सेगमेंट में OPPO, Realme और Lava जैसे ब्रांड के जोरदार टक्कर मिलेगी। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो एम7 5जी में Snapdragon 4 Gen 2 चिप दी गई है। इस डिवाइस में फोटो खींचने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में वर्चुअल रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। news और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर

POCO M7 5G Specifications

पोको एम7 5जी 6.88 इंच के बड़े एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। दमदार साउंड के लिए स्मार्टफोन में धांसू स्पीकर के साथ 150 प्रतिशत तक का वॉल्यूम बूस्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6GB रैम और 6GB की वर्चुअल रैम मिलती है। इस तरह फोन में पूरी 12GB रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी स्टोरेज 128GB की है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पोको के नए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5160mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

अन्य डिटेल

यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। इस हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसको IP52 की रेटिंग मिली है। इसको अगले 2 साल एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

POCO M7 5G की कीमत

POCO M7 5G स्मार्टफोन की असल कीमत 10,499 रुपये है, लेकिन पहली सेल में मिलने वाले ऑफर के तहत यह 9,999 रुपये में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा, जो कि 7 मार्च 2025 से लाइव होगी। इसके बाद डिवाइस दोबारा से अपनी ओरिजनल कीमत में उपलब्ध होगा।