Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2024, 03:06 PM (IST)
POCO F6 स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। हाल ही में इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के जरिए जानकारी मिली है कि यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। और पढें: Poco F7 और X7 यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस महीने आ रहा है HyperOS 3 अपडेट
91Mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि POCO F6 स्मार्टफोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 24069PC21I के साथ स्पॉट किया गया है। यह फोन का इंडियन मॉडल नंबर है, जिसमें I (India) को डेडिकेटेड है। वहीं, ग्लोबल मॉडल का नंबर 24069PC21G है, जिसमें G (Global) को डेडिकेटेड है। और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत
कहा जा रहा है कि यह POCO F6 फोन भारत में मई या जून में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने फोन लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। जैसे कि हमने बताया फोन के फीचर्स की जानकारी कुछ समय पहले ऑनलाइन लीक हुई थी। और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
लीक फीचर्स की बात करें, तो पोको एफ6 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल्स रिवील हुई थी। गीकबेंच लिस्टिंग पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1932 प्वाइंट्स है और मल्टीकोर स्कोर 4928 प्वाइंट्स है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का Sony IMX 355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का OmniVision OV20B40 फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दे।