comscore

POCO F6 फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिले संकेत!

POCO F6 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके इंडिया लॉन्च के संकेत मिलते हैं। फोन के फीचर्स भी हो चुके हैं लीक।

Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2024, 03:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO F6 फोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
  • BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ फोन
  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO F6 स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। हाल ही में इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के जरिए जानकारी मिली है कि यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold खरीदते वक्त इस App का करें इस्तेमाल, मिनटों में बता देगा असली है या नकली

91Mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि POCO F6 स्मार्टफोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 24069PC21I के साथ स्पॉट किया गया है। यह फोन का इंडियन मॉडल नंबर है, जिसमें I (India) को डेडिकेटेड है। वहीं, ग्लोबल मॉडल का नंबर 24069PC21G है, जिसमें G (Global) को डेडिकेटेड है। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

कहा जा रहा है कि यह POCO F6 फोन भारत में मई या जून में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने फोन लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। जैसे कि हमने बताया फोन के फीचर्स की जानकारी कुछ समय पहले ऑनलाइन लीक हुई थी। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

POCO F6 Expected Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो पोको एफ6 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल्स रिवील हुई थी। गीकबेंच लिस्टिंग पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1932 प्वाइंट्स है और मल्टीकोर स्कोर 4928 प्वाइंट्स है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का Sony IMX 355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का OmniVision OV20B40 फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दे।