Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2026, 04:41 PM (IST)
Nothing का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 4a Pro लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। इस डिवाइस को इस साल लाने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग फोन को EPREL (European Product Registry for Energy Labelling) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। यहां से हैंडसेट में मिलने वाले मुख्य फीचर्स की जानकारी मिली है, लेकिन लिस्टिंग से डिवाइस की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite पर 2000 रुपये का Discount, मिड रेंज वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Nothing Phone 4a Pro को EPREL पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन को 5080mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इसको 50 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। और पढें: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला Nothing Phone 3 हुआ सस्ता, यहां 10,000 रुपये गिरी कीमत
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए लगातार 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाएंगे। इनमें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी मिलेंगे, जिनसे यूजर के डेटा को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इसे IP65 की रेटिंग भी दी जाएगी।
पुरानी रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में 6.77 इंच से 6.82 इंच तक का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और 3000 निट्स ब्राइटनेस होगी। इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का बैक और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने अभी तक नथिंग फोन 4ए प्रो की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि हैंडसेट को मार्च के मध्य में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी नथिंग 3ए प्रो से ज्यादा रखी जा सकता है, क्योंकि इस डिवाइस को 3ए प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जाने वाला है।
नथिंग फोन 3ए प्रो को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की भारत में शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो नथिंग फोन 3ए प्रो में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 720 GPU दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके साथ फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 50 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और USB-C पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।