
Nothing Phone (3a) Series अगले महीने यानी मार्च, 2025 में लॉन्च होने वाली है। 4 मार्च को आने वाली इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro पेश करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। नई रिपोर्ट में फोन्स के रेंडर्स लीक हुए हैं। इससे अपकमिंग फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।
AndroidHeadlines ने Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को कई रेंडर्स लीक किए हैं। रेंडर्स में दोनों फोन्स का डिजाइन पहली बार सामने आया है। फोटोज से पता चलता है कि फोन (3a) और फोन (3a) प्रो का डिजाइन एक जैसा ही होगा। हालांकि, दोनों फोन्स में मेन अंतर कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिलेगा। फोन (3a) में क्षैतिज तरीके से ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें क्षैतिज पट्टी के ऊपर एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं, प्रो वेरिएंट में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर फेसिंग कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल है।
Nothing Phone (3a) और फोन (3a) प्रो में एक फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बीच में पंच-होल मिल रहा है। फोन्स के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर हैं। वहीं, राइट साइड में पावर बटन के साथ-साथ एक नया कैमरा बटन भी दिया गया है। फोन (3a) ब्लैक और व्हाइट शेड्स में खरीदा जा सकेगा। प्रो एडिशन ब्लैक और सिल्वर रंग में आएगा।
फीचर्स की बात करें तो फोन (3a) और फोन (3a) प्रो में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। Nothing Phone (3a) में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन (3a) प्रो केवल एक ही 12GB + 256GB वेरिएंट में आ सकता है।
दोनों फोन्स में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language